सीधी(ईन्यूज एमपी)-“आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्रामपंचायत हड़बड़ो में किया गया। कार्यक्रम में लगभग 363 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 114 से अधिक आवेदनों को मौके पर ही निराकृत कर दिया गया, शेष आवेदन पत्रों के निराकरण के लिये एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की गयी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिये “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम प्रारम्भ कर सरकार ने लोगों को राहत प्रदान करने का कार्य किया है। इस कार्यक्रम के कारण लोगों को अब तहसील और जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जिससे उनके समय, श्रम और धन की बचत होगी। पंचायत मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुये लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर राहत प्रदान करने के लिये कहा है। गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों की आगे आकर मदद करें और उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य करें। 5 हजार ग्राम पंचायतों में कामन सर्विस सेण्टर का होगा शुभारम्भ पंचायत मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रदेश की 5 हजार ग्राम पंचायतों में कामन सर्विस सेण्टर का शुभारम्भ किया जायेगा। इन कामन सर्विस सेण्टरों के माध्यम से लोगों के छोटे-छोटे कार्यों जैसे बिजली का बिल जमा करना, खसरा-खतौनी, बी1 की प्रति निकालना आदि आनलाइन सेवाएँ प्रदान की जायेगी। शीघ्र ही इसका विस्तार प्रदेश की समस्त ग्रामपंचायतों में किया जायेगा। इस अभियान में आजीविका मिशन की ग्राम सखियों को भी जोड़ा जायेगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर आजीविका मिशन का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसके माध्यम से स्वसहायता समूह का सशक्तीकरण किया जायेगा। महिलायें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होंगी तभी समाज और देश का विकास सम्भव हो सकेगा। महात्मा गांधी जी के विचारों को घर-घर तक पहुँचाना है पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएँ आयोजित की जाएंगी। ग्राम सभाएँ गाँधी जी के ग्राम स्वरोजगार, महिला स्वावलम्बन, ग्राम-स्वराज से ग्राम्य विकास तथा श्सादा जीवन-उच्च विचारश् के मूल सिद्धांतों पर आधारित होंगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचारों को घर-घर तक पहुँचाने के लिये पूरे वर्ष 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक विभिन्न स्तरों पर महात्मा गाँधी के विचारों पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में गाँधी जी की ग्राम स्वराज की अवधारणा पर परिचर्चा होगी। पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिये श्लोगों की सरकारश् सिद्धांत को लागू करने के बारे में विचार-विमर्श होगा। महिला सशक्तिकरण के लिये महिला स्व-सहायता समूहों के निर्माण तथा आर्थिक स्वावलंबन के लिये योजना बनाने, स्वच्छ भारत अभियान, कचरे के समुचित निपटान में समुदाय की भागीदारी, मनरेगा में जरूरतमंद परिवारों को नवीन जॉब कार्ड का वितरण और रोजगार उपलब्ध कराने की रणनीति पर चर्चा होगी। इंदिरा गृह ज्योति योजना से 150 यूनिट मासिक खपत वाले सभी घरेलू उपभोक्ता होंगे लाभान्वित शासन द्वारा आम लोगों के हितों की रक्षा के लिये प्रारम्भ की गयी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुये पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने अपने वचनों को पूरा करते हुये लोगों के साथ न्याय करने का कार्य किया है। पंचायत मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘इंदिरा गृह ज्योति योजना‘ को नए स्वरूप में लागू कर दिया है। इसमें सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। इसमें प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली की खपत होने पर केवल 100 रूपये का बिल जारी किया जाएगा। अब 150 यूनिट मासिक खपत वाले प्रदेश के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश में लागू ‘इंदिरा गृह ज्योति योजना’ को ‘संबल योजना’ से असंबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने किसानों के 10 हार्स पावर तक के बिजली का बिल तथा अस्थाई कनेक्शनों के लिए लगने वाली राशि को भी आधा कर दिया है। उन्होंने लोगों से बिजली की बचत करने तथा आवश्यकतानुसार ही उपयोग करने के लिये कहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सकेगा। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सहायता राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया है, जिसमें से 48 हजार रुपये सीधे कन्या के खाते में प्रदाय की जाती है। अब इसका लाभ सामूहिक विवाह के अलावा घर से विवाह करने पर भी मिलेगा, जिसके लिये स्थानीय निकायों में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के रक्षा के लिए कटिबद्ध है सरकार ने किसानों के 2 लाख रूपये के कृषि ऋण माफ कर दिये हैं जिसका प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही द्वितीय चरण प्रारंभ कर शेष पात्र किसानों को भी लाभान्वित किया जायेगा। इसके साथ ही सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को बढ़ा कर 600 रूपये प्रतिमाह कर दिया है। आदिवासी परिवारों को आष्ठान और मुख्यमंत्री मदद योजना का मिलेगा लाभ पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आदिवासी समाज के देवस्थलों को सुरक्षित रखने एवं उन्हे संरक्षण देने के लिए सरकार ने आष्ठान योजना शुरू की है। जिसके माध्यम से आदिवासी समुदाय के कुल देवता और ग्राम देवी देवताओं के स्थानों में स्थापित देवठान का निर्माण एवं जीर्णोद्धार किया जायेगा तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही आदिवासी समाज में जन और मृत्यु के समय होने वाले रीति-रिवाजों का संम्मान करते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री मदद योजना का शुभारंभ किया है। आदिवासी परिवार में अगर बच्चा या बच्ची का जन्म होता है तो उस परिवार को 50 किलो चावल अथवा गेहूॅ दिया जायेगा। इसी तरह किसी आदिवासी परिवार में मृत्यु होती है तो 1 क्विंटल चावल या गेहॅू दिया जायेगा जिससे वह परिवार सभी रीतिरिवाज आसानी से पूर्ण कर सकें। यह योजना प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखण्डो में लागू की गई है जिसे शीघ्र ही पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने कहा कि शासन एवं प्रशासन की सहज रूप से ग्रामीण जनों की उपलब्धता के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। लोगों को सहज रूप से शासन की योजनाओं का लाभ मिले तथा उनकी रोजमर्रा की शिकायतों का मौके पर ही निराकरण हो इसके लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता और कटिबद्धता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को विशेष रूप से तत्परता के साथ कार्य करने के लिए कहा है। उन्होने स्पष्ट किया कि दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। हितग्राहियों को हितलाभ वितरित आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम हड़बडो में कुल 363 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 114 आवेदनों पर शिविर स्थल पर ही निराकृत कर दिये गये शेष 249 आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर निराकृत करने के लिए मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्राप्त आवेदनों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 76, राजस्व के 71, कृषि कल्याण विभाग के 1, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 25, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 7, उद्योग विभाग के 1, खाद्य विभाग के 92, पुलिस विभाग के 3, विद्युत विभाग के 59, वन विभाग के 10, शिक्षा विभाग के 5, स्वास्थ्य विभाग के 8, पशु विभाग के 1, एलडीएम बैंक के 2 एवं आयुष विभाग के 2 आवेदन प्राप्त हुये हैं। जिनमें से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 25, राजस्व के 11, खाद्य विभाग के 73, वन विभाग के 4 एवं स्वास्थ्य विभाग के 1 आवेदन का शिविर स्थल पर ही निराकृत किया गया। शिविर में 2 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा) योजना अंतर्गत 2 लाख रुपये प्रत्येक के मान से 4 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की गयी। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 3 हितग्राहियों को 20 हजार रुपये प्रत्येक के मान से 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की गयी। शिविर में 4 पात्र हितग्राहियों के दिव्यांग पेंशन एवं 2 पात्र हितग्राहियों के कल्याणी पेशंन को स्वीकृत किया गया। अजीविका मिशन अंतर्गत 16 स्वसहायता समूहों को चक्रीय निधि 32 लाख रूपये वितरित किये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण संबंधी प्रदर्शिनी का आयोजन कर लोगों को संतुलित पोषण के विषय में जागरूक किया गया। 3 करोड़ 28 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पंचायत मंत्री श्री पटेल ने 107 लाख रूपये लागत के 2.5 किलोमीटर लंबे पनवार खिरखोरी मार्ग से बोडहा बीटी रोड, 42 लाख रूपये लागत के 1 किलोमीटर लंबे बरम्बाबा तेलयानी रोड से पवयापूर्व बीटी रोड, 42 लाख रूपये लागत के 1 किलोमीटर लंबे गांधीग्राम चैफाल से बाडी टोला बीटी रोड, 42 लाख रूपये लागत के 1 किलोमीटर लंबे सीधी टिकरी मार्ग से बैरिहा मिश्रान बीटी रोड, 175 लाख रूपये लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हडबडो विद्यालय एवं 5.96 लाख रूपये लागत का सामुदायिक भवन हडबडो का सौन्दयीकरण का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पंचायत मंत्री द्वारा 14.70 लाख रूपये लागत का ईटौंही मुख्य मार्ग पर पुलिया निर्माण भी किया गया। इनकी रही उपस्थिति- कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, सरपंच हडबड़ो अनुराधा सिंह, जिला पंचायत सदस्य रघुराज सिंह, जनपद सदस्य माला सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, आनन्द सिंह चैहान, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, भानू पाण्डेय, दानबहादुर सिंह, श्यामवती सिंह, हरिहर गोपाल मिश्रा, दिनेश द्विवेदी, विनय सिंह परिहार, विनय वर्मा, आनन्द मंगल सिंह, प्रदीप सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण, पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, वनमंडलाधिकारी बृजेंद्र झा, सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।