भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने वाला है। अरब सागर में उठ रहा चक्रवाती तूफान 'शक्ति' प्रदेश में भारी तबाही का संकेत दे रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह तूफान अगले 36 घंटों में और अधिक शक्तिशाली हो सकता है, जिससे राज्य के 47 जिलों में आंधी, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने साफ तौर पर चेताया है कि चक्रवात 'शक्ति' पश्चिमी तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इसके प्रभाव से समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं तथा कई क्षेत्रों में 60–80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके असर से मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा, ओलावृष्टि और तेज आंधी का खतरा बना हुआ है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, छिंदवाड़ा, बैतूल, शाजापुर, धार, खरगोन, सीहोर, रतलाम, नीमच, मंदसौर समेत कुल 47 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन दलों को तैयार रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। चक्रवात के असर से प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गुल होने, पेड़ों और खंभों के गिरने, और यातायात में अवरोध जैसे हालात बन सकते हैं। किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। मौसम विभाग लगातार अपडेट जारी कर रहा है और लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लें।