enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बिरसा मुंडा की मूर्ति का टूटा हाथ, गांव में बवाल – सौहार्द तोड़ने वालों के निशाने पर अब प्रतिमाएं...

बिरसा मुंडा की मूर्ति का टूटा हाथ, गांव में बवाल – सौहार्द तोड़ने वालों के निशाने पर अब प्रतिमाएं...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): आदिवासी अस्मिता और गौरव के प्रतीक बिरसा मुंडा की प्रतिमा का टूटा हुआ हाथ मंगलवार सुबह सीधी जिले के कुसमहर गांव के मुख्य चौराहे पर जैसे ही देखा गया, पूरे गांव में मानो एक चिंगारी ने शोला भड़काया हो।यह महज़ कोई ‘एक मूर्ति’ नहीं थी, बल्कि आस्था, आत्मगौरव और आदिवासी अस्तित्व की जीवंत पहचान थी – और अब उसका हाथ टूटा पड़ा था।

जैसे ही घटना की जानकारी फैली, गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सेमरिया थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, बम्हनी चौकी की टीम, एसडीएम और तहसीलदार आनन-फानन में मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ग्रामीणों की भीड़ आक्रोश में बदल चुकी थी।

समाजसेवियों ने इस कृत्य की घोर निंदा की और इसे एक नियोजित सामाजिक साजिश करार दिया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी बयानबाज़ी शुरू कर दी — “ये प्रयास है सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का, प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

गांव में माहौल गरम है, पर अब तक मूर्ति के हाथ तोड़ने वाले 'अज्ञात' हैं – मगर इरादे 'स्पष्ट' हैं। ग्रामीणों की एक ही माँग है — दोषियों को तुरंत पकड़ा जाए और बिरसा मुंडा की प्रतिमा को फिर से संपूर्ण किया जाए।

थाना प्रभारी ने जवाबी बयान में भरोसा दिलाया, "अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, जल्द गिरफ्तारी होगी।"

प्रशासन अब इस ‘टूटी हुई उंगली’ को एक ‘बड़ी साजिश की जड़’ मान रहा है। पर सवाल उठता है — क्या सिर्फ़ आश्वासनों से बिरसा मुंडा के सम्मान की मरम्मत हो पाएगी?

Share:

Leave a Comment