सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी मझौली रोशनी ठाकुर के निर्देशन में मझौली पुलिस ने 200 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 25 मई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चुवाही स्थित भीम ढाबा के पास एक संदिग्ध ग्रे रंग की वैगनार कार से नशीली कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। थाना प्रभारी दीपक बघेल के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली। कार की बीच की सीट के नीचे पीले रंग की बोरी से 110 शीशी और आरोपी अर्जुन बैश की निशानदेही पर ग्राम ताला के पुल के नीचे सफेद बोरी में 90 शीशी, कुल 200 शीशी नशीली सिरप (कीमत लगभग ₹39,000) बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी: 1. रोहित गुप्ता पिता रमेश प्रसाद गुप्ता (29), निवासी वार्ड क्रमांक 15, रजा मोहल्ला, थाना धनपुरी, जिला शहडोल 2. अर्जुन बैश पिता रामकैलाश बैश (19), निवासी ग्राम ताला, थाना मझौली, जिला सीधी 3. प्रशांत नामदेव पिता स्व. रमेश नामदेव (21), निवासी मिश्रा कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 17, थाना कोतवाली, जिला सीधी तीनों के खिलाफ म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जिला जेल सीधी भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक बघेल के साथ कमलेश त्रिपाठी, शंकरराज सिंह, धीरेन्द्र बागरी, सोनू बंसल, प्रभात सिंह और दीप नारायण सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।