enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा हुई समाप्त.....

सीधी- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा हुई समाप्त.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम जूरी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3 के कार्यकर्ता की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। सेवा समाप्ति की यह कार्यवाही जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी के भ्रमण दिनांक 9 सितम्बर को आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3 जूरी (झोझरी) के निरिक्षण उपरांत की गई है। कलेक्टर चौधरी के निरिक्षण के दौरान उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र मे जहां बच्चों की संख्या शून्य पाई गई थी। वहीं केन्द्र में पदस्थ कार्यकर्ता पारवती देवी द्वारा कोई पंजी संधारित नहींं करनें पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश जिला कलेक्टर द्वारा दिया गया था। तत्पश्चात कुशमी सेक्टर की पर्यवेक्षक मानकुमारी पनाडिया के प्रतिवेदन के अनुसार समय समय पर दिये गये कारण बताओ सूचना पत्र के जबाव प्रस्तुत नहीं करने तथा मानदेय कटौती करनें के बावजूद कार्यकर्ता की आदतों मे सुधार नहीं होने पर क्षेत्रिय पर्यवेक्षक के प्रतिवेदन तथा जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी के मौखिक निर्देशानुसार पृ. क्र./199/ स्था./वा.वि.परि./2019-20 के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र जूरी-3 (झोझरी) के कार्यकर्ता पारवती देवी की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

Share:

Leave a Comment