enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगा,मद्य निषेध सप्ताह....

सीधी- 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगा,मद्य निषेध सप्ताह....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर 2019 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्योंध्पदार्थों के दुष्परिणामों से छात्रध्छात्राओं एवं समाज को अवगत कराना है, ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण एवं चेतना निर्माण हो सकेगा। इस अवसर पर वृहद जनजागृत्ति कार्यक्रमों का आयोजन जिला से ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाकर, शहरी एवं ग्रामीण जनता को मद्यपान एवं मादक पदार्थो के सेवन की बुराईयों से अवगत कराया जायेगा, जिससे वे नशा सेवन करना छोड़ सके तथा अपने क्षेत्रों में नशाबंदी के पक्ष में वातावरण निर्मित कर सकें।
भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी 150वीं जयंती के अवसर पर वर्ष भर में कार्यक्रमों को आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, नगरपालिका, नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, अखिल विश्व गायत्री, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों को सहभागी बनाकर आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी उपखण्ड अधिकारियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मद्य निषेध सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शराब एवं मादक द्रव्य पदार्थों से होने वाली हानियों से जन सामान्य को अवगत कराये तथा लोगों को नशा मुक्ति के लिये प्रेरित करें।
मद्य निषेध सप्ताह के आयोजन में कई कार्यक्रमों को सम्मिलित किया जावेगा। मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र भरवाना, मद्य निषेधध्नशाबंदी से संबंधित प्रदर्शनी आयोजित करना, मद्य निषेध सप्ताह के दौरान समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के सहयोग से कार्यक्रम जैसे- प्रभात फेरी, शराब से होने वाली हानियों पर वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नारे एवं निबंध प्रतियोगिता, गोष्ठियों तथा सेमीनार का आयोजन करना, जिले में शासकीय कलापथक दल एवं अशासकीय कलामंडलियों के माध्यम से मद्यनिषेधध्नशाबंदी से संबंधित नाटकों का प्रदर्शन करना। इसके साथ ही विभागीय मान्यता प्राप्तध्अनुदान प्राप्त, नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रही अशासकीय संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। पंचायतीराज संस्थाएं, नगरीय निकायों, नेहरू युवा केन्द्र, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।

Share:

Leave a Comment