enewsmp.com
Home सीधी दर्पण करमाई में आयोजित हुआ फॉलोअप शिविर.....

करमाई में आयोजित हुआ फॉलोअप शिविर.....

मझौली(ईन्यूज एमपी)- जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत करमाई पंचायत भवन में गत 21 सितंबर को कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का भ्रमण हुआ था जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंप लगाया गया था। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए स्थानीय आवश्यकता एवं समस्याओं के बारे में कलेक्टर द्वारा जानकारी हासिल की गई। और मौके से ही उपखंड अधिकारी मझौली को निर्देश दिया गया कि जल्दी एक और शिविर आयोजित की जाए। जहां ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों पर विचार करते हुए त्वरित निराकरण किया जाए। उसी के तारतम्य में आज 25 सितंबर को शिविर का आयोजन किया गया जहां सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की जानकारी और योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से मुखातिब हुए। मौके पर ही मामलों का निराकरण किया गया। जबकि कई मामलों को कार्रवाई प्रक्रिया में ली गई है।जिसमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमें कुल 105 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें 42 नेत्ररोगी मिले। जिनमें 8 में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिन्हें ऑपरेशन के लिए सुझाव दिया गया।15 मरीज बुखार के। शेष अन्य बीमारी के मरीज थे।जिन्हें दवा व सुझाव दिया गया।वही शिक्षा विभाग द्वारा जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला करमाई पश्चिम टोला में 67 बच्चे दर्ज हैं लेकिन बच्चा पकड़ने की अफवाह के चलते यहाँ उपस्थिति बहुत ही कम रहती है। और मौके पर 7 बच्चे उपस्थित रहे।जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा स्थानीय अविभावकों से संपर्क कर उन्हें समझाइश दी गई।वही आजीविका मिशन के द्वारा रोजगार की मांग करने वाले समूह जिसको लेकर चंद्रकांत द्वारा एक प्रकरण को स्वीकृति कर राशि जारी कर दी गई है।वहीं कृषि विभाग से महेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा विभाग की योजना की जानकारी दी गई। एवं ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार द्वारा पंचायत की जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा विभाग से डॉक्टर जे पी पांडे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से पीआर कुम्हारे, स्वास्थ्य विभाग से आर यस वर्मा, एवं सचिव पारसनाथ सिंह व रोजगार सहायक प्रेम लाल सिंह शामिल रहे।
शिविर कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार आयोजित किया गया है।जिसमें उनके कार्यक्रम में प्राप्त हुए आवेदनों के निराकरण एवं फॉलोअप को लेकर आयोजित है।जिसमें सभी विभागों से मिले आवेदनों का निराकरण किया गया है। और कुछ मामले कार्रवाई के लिए लिए गए हैं ।
ए के सिंह
उपखंड अधिकारी

Share:

Leave a Comment