सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र चैधरी ने सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो। इसके साथ ही कलेक्टर श्री चैधरी ने बीमारी सहायता के लिए आये आवेदनों के परीक्षण के साथ ही तत्काल पीड़ितों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री चैधरी ने प्रत्येक आवेदन पत्र पर उसके निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की है तथा अधिकारियों को समय-सीमा का कड़ाई से पालन के लिए निर्देशित किया गया है।