enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 3 दिन तक भुमका में डेरा डालेंगे,देश प्रदेश के किसान नेता.....

3 दिन तक भुमका में डेरा डालेंगे,देश प्रदेश के किसान नेता.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि विंध्य क्षेत्र में चल रहे संघर्षों के साथ एकजुटता में समर्थन के लिए देश एवं प्रदेश के किसान आंदोलनों के अगुआ साथी 27, 28 एवं 29 सितंबर को सीधी जिले के मझौली तहसील के ग्राम भुमका एवं टिकरी में आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। ग्राम भुमका में आयोजित कार्यक्रम में 27 एवं 28 सितंबर 2019 को ऊर्जा और वित्त विषय पर चर्चा एवं शिक्षण शिविर होगा तथा 29 सितंबर 2019 को सुबह 11:00 बजे से टिकरी स्टेडियम में "वचन दिया है वचन निभाओ" आंदोलन के तहत "अधिग्रहीत भूमि वापसी संकल्प महापंचायत" आयोजित की गई है। श्री तिवारी ने बताया कि विंध्य क्षेत्र में कई संघर्ष जल, जंगल और जमीन को लेकर चल रहे हैं। हम साथियों ने यह लड़ाई जारी रखी है विशेष तौर पर सीमेंट प्लांट और पावर प्लांटों को भारी मात्रा में अधिग्रहित की गई भूमि, पानी, विस्थापन और प्रदूषण आदि मुद्दों पर हैं। संघर्ष की इसी कड़ी में आर्यन पावर कंपनी को ग्राम भुमका एवं मूसामूडी की अधिग्रहित भूमि से प्रभावित किसान वर्षो से संघर्ष जारी रखे हुए हैं। इन किसानों की जमीन अधिग्रहित हुए 5 साल से ज्यादा हो चुके हैं इस कारण मुख्य मंत्री कमलनाथ जी से अपने चुनाव पूर्व वचन अनुसार जमीन किसानों को वापस कराने महापंचायत में फैसला होगा।
विंध्य क्षेत्र के इन संघर्षों को आगे कैसे लेकर जाएं जिससे हमारे संघर्ष मजबूत हो और आगे बढ़े इस हेतु किसान आंदोलनों के जानकार, ऊर्जा व वित्त के मुद्दों की गहराई से समझ रखने वाले साथी देश के अलग-अलग जगहों से पहुंच रहे हैं। पहुंचने वाले साथियों में प्रमुख रूप से यह है:- श्री सौम्या दत्ता पर्यावरणविद और ज्ञान-विज्ञान जत्था पश्चिम बंगाल, विनोद सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मंच बनारस, कामरेड जसविंदर सिंह राज्य सचिव माकपा मध्य प्रदेश, अजय खरे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी जन परिषद, जनाब इरफान जाफरी प्रमुख किसान जागृत संगठन भोपाल, रविदत्त सिंह प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ मध्य प्रदेश, कामरेड रामनारायण कुरारिया प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश किसान सभा, संतोष अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, राजकुमार सिंहा बरगी बांध विस्थापित एवं प्रभावित संघ जबलपुर, योगेश दीवान जन पहल भोपाल, राजेश उर्जा एवं वित्त विशेषज्ञ दिल्ली, गौरव आधारभूत संरचना एवं पेयजल विशेषज्ञ दिल्ली, कामरेड विजय कुमार राज्य सचिव भाकपा (माले रेड स्टार), कामरेड लाल मणि त्रिपाठी राज्य उपाध्यक्ष अखिल भारतीय नौजवान सभा मध्य प्रदेश, अवधेश जी लोकहित सिंगरौली, कामरेड उर्मिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्रांतिकारी महिला संगठन मध्य प्रदेश, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव समाजवादी विचारक सहडोल, रामेश्वर गुप्ता संयोजक गांधी विचार मंच, लक्ष्मी चंद दुबे, ध्रुव भाई संयोजक राष्ट्रीय किसान कामगार परिषद मध्य प्रदेश आदि।

Share:

Leave a Comment