enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 2 अक्टूबर से सीधी मे होगा नगर सरकार आपके द्वार का शुभारंभ.....

2 अक्टूबर से सीधी मे होगा नगर सरकार आपके द्वार का शुभारंभ.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-नगरीय प्रशासन भोपाल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सीधी में वालेंटियर बनाये जायेंगे। इन वालेंटियर को ऑनलाइन संम्पत्तिकर, जलकर, सहित अन्य करों को जमा करने का तरीका बताया जायेगा ।
जनसंपर्क अधिकारी नगरपालिका सीधी पवन कुमार सिंह ने बताया की नगर सरकार आपके द्वार के साथ 2 अक्टूबर से बनाये गये वालेंटियर्स घर-घर जाकर ऑनलाइन कर जमा करायेंगे। ये वालेंटियर्स निकाय की ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा लेने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे। इन्हें टैक्स जमा करवाने पर प्रति उपभोक्ता के हिसाब से पांच रुपये कमीशन दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य सेवाओं के लिए उनका मानदेय तय किया जा रहा है। इनका रजिस्ट्रेशन शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। ये वालेंटियर अपनी सेवाओं की शुरुआत नगर सरकार आपके द्वार से शुरु करेंगे। दो अक्टूबर से शुरु होने वाले सरकार के इस अभियान में वालेंटियर्स सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान, पानी बचाओ अभियान, प्रधानमंत्री आवास, पॉलीथिन मुक्त शहर जैसे विभिन्न अभियानों में जनता के साथ मिलकर काम करेंगे। नगर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत वालेंटियर्स जनता की समस्या लेकर उसे नगरपालिका तक पहुंचाने का काम भी करेंगे साथ ही सरकार द्वारा आवास मिशन, पट्टा वितरण, कन्या विवाह सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को उपलब्ध कराने के लिए उनकी मदद भी करेंगे। वालेंटियर्स ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को जितने तरह की सुविधाएं दी जा रही है, उसका प्रचार - प्रसार करेंगे। लोगों को घर-घर उन्हे इस पोर्टल के बारे जानकारी देंगें। इसके साथ ही यह पोर्टल किस तरह से काम करता है उसके संबंध में लोगों को समझाएंगे। बाजार और भीडभाड़ वाले स्थानों पर ई-नगरपालिका के संबंध में कैंप भी लगाएंगे।

Share:

Leave a Comment