enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिक्षक कर रहे हैं कुंआ में आंदोलन ....

शिक्षक कर रहे हैं कुंआ में आंदोलन ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं के प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का माह अगस्त 2019 का वेतन आज दिनांक तक अप्राप्त है, जिससे अध्यापकों के समक्ष कई तरह की आर्थिक समस्याएं आ रही है ।संबंधित शिक्षकों का प्राचार्य द्वारा वेतन देयक तैयार कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन के अघोषित कार्यालय सीधी में दो बार भेजा जा चुका किंतु उपरोक्त देयक किन कारणों से लंबित है भगवान ही जानें । इससे क्षुब्ध अध्यापक शिक्षकों द्वारा "मरते क्या न करते" की राह अपनाकर संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं के समक्ष विद्यालय समय उपरांत 4:30 बजे संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं के समक्ष धरना प्रारंभ कर देने के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संबधित कर्मचारी जिन्हें पहले से ही शिक्षकों के धरने पर बैठने की सूचना मिल चुकी थी, ने आपत्ति में लगा हुआ देयक लाकर आपत्ति पूर्ण करते हुए देयक रिसीव कर पुनः कोषालय सीधी जमा किए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपुर द्वारा स्वयं बातकर अगले कार्यदिवस में बेतन भुगतान होने की बात करने पर धरना समाप्त किया गया। धरने में विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, प्रवीण मिश्र, हरिचरण पटेल, राकेश मिश्र, अनिल पांडेय, मुनेश कोरी, पूनम पांडे, निर्मला तिवारी, इन्दुपूर्णा शुक्ला आदि शिक्षक शामिल रहे।

Share:

Leave a Comment