मामला विकासखंड कुसमी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान डेवा का मझौली(ईन्यूज एमपी)-जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान डेवा में कार्यरत विक्रेता रामखेलावन यादव द्वारा कार्ड धारियों के साथ खाद्यान्न का शोषण किए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। हासिल जानकारी के अनुसार 17 सितंबर 2019 को कलेक्टर के पास लिखित शिकायत पेश करते हुए आरोप लगाया गया है कि उक्त दुकान का विक्रेता सभी कार्ड धारको से एक से लेकर 5 किलो तक खाद्यान्न की कटौती करता है।जबकि पैसा पूरे खाद्यान्न का लिया जाता है।दुकान नियमित रूप से नहीं खुलती है। मनमानी समय में दुकान खोला जाता है।खाद्यान्न देने के लिए जिस दिन लोगों को सूचित किया जाता है उस दिन दुकान नहीं खोला जाता है।कई कार्ड धारियों को यह कहकर खाद्यान्न नहीं दिया जाता है कि अंगूठा स्वीकार नहीं कर रहा है। नमक 3 माह से किसी को नहीं दिया गया है। विक्रेता की शिकायत दिनांक 25-8 -2019 को कोडमार नदी के किनारे ग्रामीणों द्वारा एस डी एम कुसमी से किया गया था।एवं दिनांक 7 -9 व 10-9-2019 को विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण के समय 1 किलो से 5 किलो तक खाद्यान्न कटौती की जा रही थी। ग्रामीणों ने दूसरे वजन मापक यंत्र से खाद्यान्न वजन किया गया तो खाद्यान्न भी कम पाया गया। जिसकी सूचना एसडीएम कुसमी एवं समिति प्रबंधक को दी गई।लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है।आवेदन पेश कर उचित कार्रवाई करने एवं सीघ्र न्याय दिलाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों में छोटे लाल यादव, हरिश्चंद्र यादव, नारायण बैगा, चंद्रवती पनिका,झिंदल बैगा, गुलबसिया,गीता पनिका,सुखलाल बैगा,नारायण बैगा, छोटेलाल सिंह,अर्जुन यादव,संतराम यादव,गोरेलाल यादव आदि। विक्रेता की मनमानी से हम ग्रामीण काफी परेशान हैं ।अभी 7 सितंबर 2019 को 156 कार्ड धारियों को खाद्यान्न दिया गया। जिसमें सबसे कटौती की गई है। शिकायत किया हूं जांच कार्रवाई होनी चाहिए। छोटे लाल यादव शिकायतकर्ता स्थानीय ग्रामीण डेवा ग्राम पंचायत डेवा के विक्रेता की शिकायतें प्राप्त हुई है।साथ में जिला पंचायत सदस्य का भी पत्र मिला है।शिकायत के संबंध में नायब तहसीलदार को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी। सुधीर वेग उपखंड अधिकारी कुसमी मेरे पास शिकायत मिली है। जिस पर मैं कल ही जांच करने गया था लेकिन ग्रामीणों से मुलाकात नहीं हुई है।आज फिर से जा रहा हूं।अगर खाद्यान्न की कटौती की गई है और बात सही पाई जाती है तो विक्रेता के खिलाफ प्रतिवेदन पेश करूंगा। राजेश सिंह समिति प्रबंधक समिति चिनगवाह