enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अपने अधिकारों के लिए मचले सीधी के तहसीलदार, किसी ने कोर्ट तो किसी ने कलेक्टर से लगाई गुहार....

अपने अधिकारों के लिए मचले सीधी के तहसीलदार, किसी ने कोर्ट तो किसी ने कलेक्टर से लगाई गुहार....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले मे इन दिनों राजस्व अधिकारियों की आपसी खींच तान उभर कर सामने आ रही है,कोई शासन के आदेश को कोर्ट के मार्फत चुनौती दे रहा है,तो कोई अपने अधिकारों के हनन को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौप रहा है।

जी हां जिले मे इन दिनो राजस्व अधिकारियों के बीच अपने अधिकारों को लेकर अंदरूनी कलह जारी है जो धीरे धीरे उभर रही है।

बतादे कि बिगत दिनो शासन ने आदेश जारी कर समस्त राजस्व निरिक्षको से नायब तहसीलदार की शक्तियां वापस ले ली गई थी लेकिन कुछ राजस्व अधिकारियों को कुर्सी के मोह ने नही छोडा और वो कोर्ट की शरण मे पहुंच गए और अपनी कुर्सी को ज्यौ का त्यौ बनाए रखने मे लगे है,लेकिन जिले मे परीक्षा पास कर आए नायब तहसीलदारों को भी ये नागवार लगा की हमारे अधिकारो पर डाका डाला जा रहा है,और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा दिया।

जिले के सिहावल मे पदस्थ नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह राजस्व निरिक्षक से नायब बनाये गए थे,जिन्हे शासन के आदेश के बाद नायब तहसीलदार के दायित्वों से मुक्त कर दिया गया था,लेकिन उनके द्वारा कोर्ट से यथास्थिति बने रहने का आदेश प्रस्तुत करने के बाद उन्हे पुनः नायब तहसीलदार का कार्य एसडीएम सिहावल राजेश सिन्हा द्वारा सौप दिया गया और जो वास्तविक नायब तहसीलदार है उन्हे उनके आधीनस्थ कर दिया गया है जिसे लेकर जिले के समस्त नायब तहसीलदारो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है कि हमारे अधिकारो का हनन किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment