सीधी(ईन्यूज एमपी)-स्वरोजगार योजनाओं को गति देने एवं जिले के युवाओं को उद्यम से जोड़ने के लिये जिले के समस्त शाखा प्रबन्धकों की बैठक कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि जिले में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएँ हैं। कई क्षेत्रों जैसे कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र, पर्यटन, निर्माण उद्योग आदि में बेहतर किया जा सकता है। इसके साथ ही सीधी जिले के परम्परागत व्यवसायों कालीन एवं दरी उद्योग के क्षेत्र में भी असीम सम्भावनाएँ हैं। कलेक्टर श्री चैधरी ने समस्त योजनाओं की समीक्षा करते हुये जिलें में कुछ नयी गतिविधियाँ करने के लिये बैंक एवं विभागीय अधिकारियों को कहा है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं की आगामी एक माह में समीक्षा की जायेगी जिसके पूर्व योजनाओं के ऋण स्वीकृत तथा वितरण में प्रगति लायें। उन्होंने बैंकों तथा विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिये कहा है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, डी. डी. एम. नाबार्ड, महाप्रबंधक उद्योग यू. बी. तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक जी. एल. डोई सहित विभागीय अधिकारी एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।