मझौली(ईन्यूज एमपी)- मझौली थानान्तर्गत ग्राम पंचायत पांड (सर्रा)टोला निवासी बृद्ध को नजदीक लगे जंगल में भालू द्वारा हमला कर देने पर उसके गले व पैर में गम्भीर चोटें आई हैं जिसे वन अमले की टीम की मदद से परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार बाद डॉ.राकेश तिवारी द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए उसे रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिबल पिता छोटे साहू 65 वर्ष निवासी पांड(सर्रा)अपने घर से सुबह लगभग 06 बजे लकड़ी लेने जंगल गया था जहां कम्पार्ट मेंट आर.एफ.154 बड़काडोल बीट में जंगली भालू द्वारा उस पर हमला कर दिया गया।घायल द्वारा हल्ला गुहार करने पर स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव कर भालू से उसे बचाया गया।लेकिन हमले से कई जगह चोट होने की जानकारी बीट गार्ड द्वारा दुबरी रेंजर वीरभद्र सिंह को दी गयी। रेंजर द्वारा विभाग के वाहन से परिजन समेत घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया। एवं गले व बाये पैर में गम्भीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार बाद अस्पताल के एम्बूलेंस से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।वहीं दुबरी रेंजर द्वारा घायल के परिजनों को 5 हजार रूपये की आर्थिक मदद देकर दवा पर होने वाले खर्च की भरपाई का आश्वाशन दिया।