enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-बैको की मनमानी नही आई कलेक्टर को रास,18 को लेगे सभी बैकर्स की क्लास....

सीधी-बैको की मनमानी नही आई कलेक्टर को रास,18 को लेगे सभी बैकर्स की क्लास....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा बेरोजगारों के हित मे चलाई जा रही योजनाओं मे लापरवाही व हीला हवाली बरतने के कारण जिले के सभी बैकर्स को तलब किया गया है,जिनकी समीक्षा बैठक 18 सितंबर को ली जाएगी।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सीधी यू.बी. तिवारी द्वारा बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कई महत्वकांक्षी एवं बहुआयामी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,पी.एम.इ.जी.पी योजना, स्टैंड अप इंडिया आदि का क्रियान्वयन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं 6 अन्य विभागों द्वारा किया जा रहा है, युवाओं को वास्तविक लाभ तब होगा जब उन्हें ऋण बैंकों द्वारा उपलब्ध कराकर इकाई स्थापित कर दी जाए ।

लेकिन प्राय: बैंकों द्वारा ऐसा किया नहीं जाता और बेरोजगारों को बैंकों के चक्कर लगवाए जाते हैं जिसकी समीक्षा विगत दिनों जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा की गई थी जिसमें बैंकों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही स्पष्ट हुई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा 18 सितंबर को समस्त शाखा प्रबंधकों एवं उनके क्षेत्रीय प्रबंधकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।

Share:

Leave a Comment