*मझौली जनपद के पूर्व माध्यमिक शाला मझिगवां का* पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत संकुल केन्द्र मडवास के पूर्व माध्यमिक शाला मझिगवां मे अध्ययन रत छात्र छात्राओं ने स्व सहायता समूह द्वारा घटिया व साफ सुथरा भोजन नहीं देने सहित खाना मे कीडे परोसे जाने का आरोप लगाया है। मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी विवेकानंद स्व सहायता समूह द्वारा संभाली जा रही है। विगत दिवश भोजनावकाश के समय पहुंची टीम को कुछ बच्चे भोजन करते मिले। जबकि कुछ बच्चे शाला परिसर मे खेल रहे थे। परिसर मे खेल रहे बच्चों से भोजन नहीं करनें के संबंध मे पूंछा गया तो सभी बच्चे एकत्रित हो गये और बताया कि खाना स्वादिष्ट तो रहता ही नहीं है। किन्तु रसोइयों द्वारा न तो किचन मे कभी झाडू लगाई जाती है न ही अनाज साफ किया जाता है। बल्कि भोजन मे कभी कभी कीडे भी परोस दिये जाते हैंं। इसलिए हम लोग भोजन नहीं करते हैं। बताया गया कि भोजन पूरे माह मिलता भी नहीं है। साथ ही कभी कभी खिचड़ी खिलाई जाती है। और कभी आधा पकी दाल तो कभी आधा पका आलू की शब्जी मात्र ही खिलाया जाता है। जूठी थाली भी धोना पडता है:-छात्रों द्वारा बताया गया कि भोजन करनें से पहले व भोजन के बाद जूठी थाली भी हम लोगों को ही धोना पडता है। यदि हम लोग थाली नहीं धोते हैं या रसोइयों को कहते हैं तो रसोइयों द्वारा हम लोगों के साथ डांट फटकार भी की जाती है। जबकि शाला मे तीन रसोइयां तैनात की गई हैं। समूहों की मनमानी हावी:-गौर करनें वाली बात ये है की मध्यान्ह भोजन मे लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि आये दिन स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों मे साझा चूल्हा अन्तर्गत भोजन परोसने वाले समूहों पर मनमानी व लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं। वहीं संस्था प्रमुखों के द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित सूचना भी दी जाती है। किन्तु कार्यवाही के नाम पर महज कोरमपूर्ति तक ही विभागीय अमला सीमित रहता है। और मामला ले देकर निपट जाता है। लिहाजा क्षेत्र अन्तर्गत समूहों की मनमानी पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। लिहाजा जरुरतमंदों को इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।