enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हिन्दी दिवस पर सर्वोदय में आयोजित हुई व्याख्यान माला, छात्रों ने बताया हिन्दी का महत्व.....

हिन्दी दिवस पर सर्वोदय में आयोजित हुई व्याख्यान माला, छात्रों ने बताया हिन्दी का महत्व.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- स्थानीय विद्यालय सर्वोदय विद्या मंदिर में हिन्दी दिवस के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के व्यवस्थापक एस के. शुक्ल, प्राचार्य ए.के. द्विवेदी उप प्राचार्य पी. के. शुक्ल , प्रधानाध्यापक पी एन गुप्ता सहित वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन किया गया जिसके पश्चात सौरभ शुक्ला के निर्देशन व सांस्कृतिक प्रभारी आर जे साहू के संयोजन में आयोजित विद्यालय में व्याख्यान माला कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा हिन्दी विषय पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्रों द्वारा हिन्दी विषय की महत्वता को बताते हुए हिंदी का सदैव सम्मान करने व हिन्दी को कभी अपने जीवन शैली से दूर न करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यवस्थापक एस के शुक्ल ने कहा कि हिंदी ने हमें दुनियाभर में पहचान दिलाई है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों में हिंदी बोली जाती है. हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है. राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी ने हिंदी को जनमानस की भाषा कहा था. उन्‍होंने 1918 में आयोजित हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन में हिंदी को राष्‍ट्र भाषा बनाने के लिए कहा था अतः हम चाहे किसी भी भाषा का ज्ञान कर लें परन्तु हिंदी को कभी न छोड़े क्योंकि हिन्दी हमे अ अज्ञानी से ज्ञ ज्ञानी बना कर छोड़ती है,कार्यक्रम में उपस्थित ए के द्विवेदी उपप्राचार्य पी के शुक्ला प्रधानाध्यापक पी एन गुप्ता सांस्कृतिक प्रभारी आर. जे. साहू क्रीड़ा प्रभारी जे के गुप्ता विज्ञान क्लब प्रभारी हस्सान अहमद सहित समस्त वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा व्याख्यान माला में हिन्दी भाषा पर अपने विचार रखे विद्यालय के छात्रों में कक्षा पांचवी से साक्षी सिंह , अंशिका चतुर्वेदी कृतिका सिंह, वंदना साहू ,शिवम साहू अभिषेक द्विवेदी, दिलीप सिंह दिनेश पटेल, कक्षा छः से आरुषि सिंह, अदिति शुक्ल, काजल पाण्डेय, आकाशी मिश्रा, मन्नत तिवारी शैलेष सिंह,सुमन साहू, चाहत शुक्ला,कक्षा आठ से शलिनी सिंह,सुरभि शुक्ला, प्रिया सिंह, आस्था शुक्ला,उमंग शुक्ल कक्षा नौ से प्राची द्विवेदी , आकांक्षा गुप्ता, शुभम सिंह, आराधना त्रिपाठी, कक्षा दस से क्षमा पाण्डेय, आयुष शुक्ला द्वारा व्याख्यानमाला में भाग लेकर अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन आरुषि सिंह व आकाशी मिश्रा द्वारा किया गया।

Share:

Leave a Comment