सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्य शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय तथा महाविद्यालय को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन कर आवेदित फार्म की सत्यापित प्रति एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालय सहायक संचालक विछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जमा करके सत्यापन कराकर अपनी संस्था का लाॅगिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं वर्ष 2019-20 हेतु जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने के लिए संस्थाओं को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर लाॅगिन करने हेतु लाॅगिन आईडी एवं पासवर्ड प्रदाय के लिए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला नोडल अधिकारी द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आई.डी. पासवर्ड हेतु किये गये आॅनलाइन फार्म की संस्था प्रमुख से सत्यापित प्रति प्राप्त करने व संबंधित संस्था के दस्तावेजों को परीक्षण करने उपरान्त लाॅगिन आई.डी. एवं पासवर्ड प्रदाय किया जावेगा। अन्यथा की स्थिति में शासन द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को नहीं मिल पायेगा।