सीधी(ईन्यूज एमपी)- संभाग मे लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद बाणसागर बांध मे फुल पानी भराव होने के कारण बाणसागर बांध के दस गेट खोल दिए गए। बाणसागर बांध के गेट खोलने के पहले बाणसागर परियोजना के अधिकारियों ने 24 घंटे पहले उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य सहित रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिले मे अलर्ट घोषित किया था।वहीं सोन नदी के किनारे बसे गांवों और बस्तियों मे ढोड़ी पीटकर मुनादी कराई गई थी और नदी के किनारे बसे लोगों को गेट खोले जाने की जानकारी दी गई। बतादे कि जिले के रामपुर नैकिन, चुरहट, कमर्जी, बहरी और अमिलिया थाना क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है, बाध से 4214 क्यूविक मीटर पानी प्रति मिनट छोड़ा गया है, जिसके चलते सोन नदी के किनारे आबाद सैकड़ो गाँवो में पानी का प्रभाव देखा जा रहा है, वंही किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर रखते हुए प्रसाशन ने अलर्ट जारी किया है, साथ ही आपात स्थिति होने कि दशा में राहत बचाव के लिए तैयारी कर ली गई है |