enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो- डॉ शिशिर मिश्रा

सीधी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो- डॉ शिशिर मिश्रा

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक और अनुपम होम्योपैथिक ट्रीटमेंट सेंटर के संचालक डॉ शिशिर मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मेडिकल कॉलेज के स्थापना की माँग की है जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जब पूरे देश में विकास और सुविधाओं की बात हो रही है और केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने विकास के दावे कर रहीं है तब हम सीधी जिले के निवासियों को ऐसा लगता है कि किसी अल्प विकसित देश में रह रहे हैं और इसका मूल्यांकन सिर्फ स्वास्थ्य के क्षेत्र की दयनीय स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है। सीधी जिला की लगभग 13 लाख की आबादी जिले के कुल 50-60 चिकित्सिकों के भरोसे है जिसमें विशेषज्ञ 1-2 हैं, इसके कारण यहाँ की जनता को एक 80 किलोमीटर दूर रीवा बुनियादी समस्याओं के लिए जाना पड़ता है, हालात यह है कि सीधी में एक भी जनरल सर्जन तक नही है, छोटे से छोटे आपरेशन के लिए भी कम से कम 80 किलोमीटर की दूरी, और तो और आपातकालीन स्थिति में जब तुरंत ईलाज की जरूरत होती है तब भी 80 किलोमीटर और परिणामतः सीधी से रेफर लगभग 80% मरीज रीवा पहुँचते-पहुंचते दम तोड़ देते हैं और प्रसवकाल की रेफरल महिलाएं कई बार जच्चा-बच्चा सहित रास्ते में ही इस प्रकार की असुविधा का शिकारभो जाते हैं।
इसलिये सीधी में मेडिकल कॉलेज की नितांत आवश्यकता है और मेडिकल कॉलेज के खुलने से नियमतः साथ में बड़ा अस्पताल खुलेगा, शरीर के हर तंत्र (विभाग) के कम से कम 3 से 4 चिकित्सक पहले साल से हो जाएंगे और 5 साल होने पर हर तंत्र के 8 से 10 चिकित्सक हो जायेंगे जिससे हम सब सीधी बासियों को रीवा, सतना ,जबलपुर, नागपुर जाने की गति 90% तक कम हो जायेगी।
इसलिए मेरी सीधी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से सविनय माँग है कि सीधी में मेडिकल कॉलेज की शीघ्र स्थापना हो ताकि सीधी जिले की जनता को जीवन की सबसे अनिवार्य सुविधा का लाभ मिल सके और आजादी के 70 सालों बाद भी 80 किलोमीटर तक संघर्ष न करना पड़े।
मेडिकल कॉलेज की शीघ्र स्थापना के लिए शीघ्र ही वक समूह का गठन भी किया जाएगा जो लोकतांत्रिक और संवैधानिक तौर-तरीकों से जितने भी प्रयास करने पड़ेंगे वह समूह करेगा जिसमें सीधी के जनता की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भागीदारी होगी और सीधी की जनता अपने स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार को पाने के लिए अपनी द्वारा ही नियुक्त किये गए सरकारों से माँग करती रहेगी।

Share:

Leave a Comment