enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न.....

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने जिले के अंदर समस्त दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चैधरी ने ऐसे स्थानों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र संबंधी चेतावनी लगाने, गति सीमा कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर आदि बनाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री चैधरी ने शहर में यातायात को बाधित करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौ-शालाओं में भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होनें यातायात नियमों के विषय में लोगों तथा विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जागरूक करने तथा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने बस मालिकों, आटो चालकों तथा विद्यालय संचालकों को यातायात के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है अन्यथा की स्थिति में कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेक्टर ट्रालियों सहित अन्य ट्रालियों के पीछे रेडियम की पट्टी तथा जानवरों की सींग में भी रेडियम की पट्टी लगाई जायेगी। शहर के व्यस्तम मार्ग में यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं- सभी दुकान संचालक दुकानों के बाहर सामग्री नहीं रखें, वाहन पार्किंग स्थलों में ही खड़े किए जायें तथा ठेले उनके लिए निर्धारित स्थल पर ही खड़े हों।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा, तहसीलदार लक्ष्मीकान्त मिश्रा, यातायात प्रभारी भागवत पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी बस मालिक एवं आटो संचालक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment