enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रेलवे भू-अर्जन का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें - रीती पाठक

रेलवे भू-अर्जन का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें - रीती पाठक

सीधी(ईन्यूज एमपी)-रीवा-सीधी नई रेल लाईन की समीक्षा करते हुए सांसद रीती पाठक ने रेलवे भू-अर्जन संबंधी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने के लिये कहा है। श्रीमती पाठक ने रेलवे के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए हैं। रीवा-सीधी रेल लाईन में सीधी जिले के 91 ग्राम प्रभावित हैं जिनमें से 64 भू-अर्जन का कार्य पूर्ण हो गया। शेष 26 गा्रमों में धारा-11 की कार्यवाही की जानी है तथा एक ग्राम में धारा-21 की कार्यवाही प्रचलन में है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी ने ग्राम रघुनाथपुर उपखण्ड चुरहट/रामपुर नैकिन में शुक्रवार से 2 या 3 दिवस तक आवश्यकतानुसार शिविर लगाकर प्रभावित भूमि स्वामियों से बैंक खाता, आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर उनके खातों में भू-अर्जन की राशि वितरण के निर्देश उपखण्ड अधिकारी चुरहट को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भू-अर्जन उपरान्त जमीन का नामान्तरण रेलवे के नाम करने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री चैधरी ने रेलवे से प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा भू-अर्जन संबंधित अभिलेखों की सत्यापित प्रति रेलवे के अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चैधरी ने भू-अर्जन की कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी बृजेन्द्र झा, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट राजेश मेहता, कार्यकारी इंजीनियर पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर पवन कुमार, अभियन्ता पश्चिम मध्य रेलवे ए.के. शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment