enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पनवार के 15 छात्रो ने लगाई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छलांग.....

पनवार के 15 छात्रो ने लगाई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छलांग.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार के छात्रो ने जिले का नाम रोशन करते हुए राज्य स्तरीय थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है |

प्राप्त के अनुसार सतना में आयोजित संभागीय थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के 05 छात्र एवं 10 छात्राओं ने जीत हासिल करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित हुये है ।

बतादे कि उक्त प्रतियोगिता में जिले से कुल 21 छात्र/ छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ , जिसमें 15 छात्र /छात्रायें पनवार विद्यालय के हैं। विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डाँ राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा बताया गया है कि दिनांक 18-09-2019 से 22-09-2019 तक इंदौर में थाई बाक्सिंग की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होना है, जिसमे विद्यालय की टीम पूरे उत्साह के साथ शिरकत करेगी ।

विद्यालय के प्राचार्य एल पी तिवारी एवं सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं की ओर से क्रीड़ा प्रभारी डाँ राजेश कुमार पाण्डेय सहयोगी शिक्षक डी के सिंह, व्ही के सिंह, के पी साकेत एवं प्रशिक्षित शिक्षक संजीव सोंधिया तथा सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी है, साथ ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामना दी गई।

Share:

Leave a Comment