enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-निर्वाचन कार्य में लापरवाही पडी़ भारी, कलेक्टर ने थमाया नोटिस....

सीधी-निर्वाचन कार्य में लापरवाही पडी़ भारी, कलेक्टर ने थमाया नोटिस....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रवीन्द्र कुमार चैधरी ने मतदाता सूची जैसे महत्वपूर्ण कार्य से मनमानीपूर्वक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर राम प्रकाश मिश्रा तकनीशियन कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। तीन दिवस के अंदर संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री चैधरी ने बताया कि नगर पालिका परिषद सीधी के फोटोयुक्त मतदाता सूची की पुनरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा को नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड क. 02 की दावा आपत्तियाँ दिनांक 21 से 30 अगस्त 2019 तक शा. जूनियर हाई स्कूल कोतरकला में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया था। दिनांक 27.08.2019 को प्रातः 11ः30 बजे प्रेक्षक के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा दावा आपत्ति केन्द्र में उपस्थित नहीं मिले। दावा आपत्ति केन्द्र में बिना किसी सूचना के मनमानीपूर्वक अनुपस्थित रहना मतदाता सूची जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है तथा उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत दण्डनीय है।
जारी कारण बताओ सूचना पत्र का तीन दिवस के अंदर समाधान कारक उत्तर नहीं देने पर श्री मिश्रा को उक्त दिवस का अवैतनिक करते हुये दो वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जायेगी।

Share:

Leave a Comment