enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- GDC की दीवार बनी कमाई का जरिया....

सीधी- GDC की दीवार बनी कमाई का जरिया....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में बाउंड्री वॉल निर्माण के नाम पर सब इंजीनियर व ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है, नई बाउंड्री वाल निर्माण के नाम पर पुरानी बाउंड्री वाल को ही नई दिखाने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि शासकीय कन्या महाविद्यालय की दीवार कुछ जगहो पर क्षतिग्रस्त होने पर उसके मरम्मतिकरण की जगह कमीशन की लालच में विभाग द्वारा नई बाउंड्री वॉल स्वीकृत कर दी गई जिसमें ठेकेदार से सांठगांठ कर बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य ठेकेदार को सौंपा गया है, जिसमें कि ठेकेदार द्वारा पुरानी बाउंड्री वाल के मटेरियल का उपयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पुरानी दीवार कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त थी लेकिन उसे पूरा क्षतिग्रस्त बताकर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, इसमें ठेकेदार द्वारा पुराने दीवाल की ईट व पत्थर का उपयोग नए निर्माण कार्य में किया जा रहा है वहीं रेत की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर आरएन गुप्ता व ठेकेदार की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है, उनके द्वारा नियम कायदों को ताक पर रखकर घटिया निर्माण का ऐसा खेल खेला जा रहा है जो शायद ही कहीं देखने को मिले ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य में मापदंडों को दरकिनार कर पूरा कार्य कराया जा रहा है।

बता दें कि 15 लाख की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है वहीं पूर्व की बची दीवार को गिरा कर उसके मटेरियल का भी उपयोग निर्माण में किया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुरानी दीवार नई दीवाल से कई गुना ज्यादा मजबूत थी जबकि नई दीवाल महज कोरम पूर्ति है यह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकेगी।

Share:

Leave a Comment