जिला खनिज प्रतिष्ठान, जिला रोगी कल्याण समिति एवं जिला शहरी विकास अभिकरण की बैठक सम्पन्न सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्ट्रेट सभागार में खनिज साधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान, जिला रोगी कल्याण समिति एवं जिला शहरी विकास अभिकरण की बैठक सम्पन्न हुयी। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुये पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों की आगे आकर मदद करें। योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे जानकारी के अभाव में कोई पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि अधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्य परिणामकारी होने चाहिये। आम लोगों को राहत मिलनी चाहिये। उन्होंने लोगों की समस्याओं एवं आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में यह मुद्दे फिर से नहीं आने चाहिये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है, उक्त के सुधार के लिये सम्बन्धित अधिकारी पूरी सजगता के साथ कार्य करें। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जले ट्रान्सफार्मरों को तत्काल बदलना एवं अभियान चलाकर लो वोल्टेज की समस्या को निराकृत करना सुनिश्चित करें। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने इन्द्रा गृह ज्योति योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इन्द्रा ज्योति गृह योजना अंतर्गत 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले परिवारों को मात्र 100 रुपये का ही बिजली का बिल जमा करना होगा। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक की बिजली खपत पर मात्र 25 रुपये का बिल ही जमा करना होगा। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने गेरुआ, मड़वास सहित समस्त सबस्टेशनों के निर्माण में प्रगति लाकर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने जिले की समस्त नल जल योजनाओं को प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। इसके पूर्व जिला खनिज प्रतिष्ठान अंतर्गत प्राप्त कुल राशि 12 करोड़ 85 लाख 15 हजार 54 रुपये के लिये जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा कर 60 प्रतिशत राशि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों एवं 40 प्रतिशत राशि अन्य क्षेत्रों में खर्च करने की सहमति जताई गयी। चर्चा के अनुसार प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु सूची तैयार करने के लिये जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय सीधी की शासी निकाय कार्यकारिणी की बैठक में जिला चिकित्सालय को सर्वसुविधायुक्त बनाने, अस्पताल में मरम्मत के कार्य करने, ओपीडी तथा ओटी में आवश्यक सुधार करने के लिये एवं आदि समस्याओं के निराकरण के लिये चर्चा कर सहमति व्यक्त की गयी। जिला शहरी विकास अभिकरण की बैठक में मिनी स्मार्ट सिटी सीधी योजना अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। प्रभारी मंत्री ने समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा 18 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चैधरी ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी दिये गये निर्देशों के अनुसार शासन की सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करेंगे। अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में सांसद संसदीय क्षेत्र सीधी श्रीमती रीती पाठक, विधायक धौहनी श्री कुँवर सिंह टेकाम, विधायक चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री आर. एस. बेलवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए. बी. सिंह, वन मंडलाधिकारी श्री बृजेंद्र झा, अपर कलेक्टर श्री डी. पी. वर्मन सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।