सीधी(ईन्यूज एमपी)-ग्रामीण अंचलों में रहने वाली आम जनता की रोजमर्रा की समस्याओं के हल एवं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ग्रामों के भ्रमण एवं समस्या निवारण के लिए ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत आज जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरिया में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम खनिज साधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल की उपस्थित में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चयनित ग्राम का भ्रमण करते हुए शासकीय संस्थाओं जैसे- स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, छात्रावास, उचित मूल्य दुकान, चिकित्सालय, ग्राम पंचायत आफिस का निरीक्षण सहित ग्रामीणजनों की समस्याओं एवं ग्राम की आवश्यकताओं का अवलोकन करेगें। इसके उपरान्त शिविर स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में उपस्थित रहकर लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगें।