पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का खण्ड स्तरीय आयोजन आज शुक्रवार को आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी के ग्राम पंचायत भवन उमारिया के एक हाल मे किया गया। इस आयोजन मे पांच ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। जिसमें खरबर, डेबा, दुबरीकला, चिनगवाह, और उमारिया को शामिल किया गया था। किन्तु प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार नहीं किये जाने के कारण उक्त आयोजन मे मुट्ठीभर ग्रामीण ही अपनी समस्याओं को लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सके। ग्रामीणों मे ये चर्चा रही की समास्यायें तो बहुत हैं। लेकिन जानकारी के अभाव मे ग्रामीण जन नहीं पहुंच सके हैं। कार्यक्रम के दौरान कुल 12 आवेदन आये। जिसमे कुल 10 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। तथा एक आवेदन बिजली विभाग तथा एक राजस्व विभाग को भेजा गया है और दोनो आवेदनों का निराकरण 7 दिवश के भीतर निराकृत करनें का आश्वासन दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अमला मे नायब तहसीलदार कुशमी मणिराज सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी कुशमी सुभावान, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रदीफ द्विवेदी, पीयचई यसडीओ पीआर कुम्हार, अजीविका मिशन से शौरभ सिंह, सेवा सहकारी बैंक प्रबंधक आरपी तिवारी, समिति प्रबंधक चिनगवाह राजेश सिंह, वीपेन्द्र सिंह पोडी, उपयंत्री बद्री प्रसाद भास्कले, शिक्षा विभाग से विनीत शुक्ला, आरएईआओ यमपी त्रिपाठी, पंचायत समन्वयक अनिल सिंह, बंशबहादुर सिंह, शिवरतन सिंह, पशु चिकित्सक डा. प्रशांत सिंह, पटवारी अरुण प्रताप सिंह, विनोद दीवान, रामबहोर कोल, सरपंच मुन्नी बाई, सरपंच पिपराही राजकुमार सिंह, सचिव शन्तोष पनिका रोजगार सहायक सुनीत शुक्ला सहित आसपास के सरपंच सचिव व सैकडा भर ग्रामीण उपस्थित रहे। नहीं दिखे अधिकारी व जनप्रतिनिधि:-सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस खण्ड स्तरीय आयोजन मे जहां खण्ड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति नहीं रही है। वहीं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि भी नजर नहीं आये। जबकि जिले मे इस आयोजन की शुरुआत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा भव्यतापूर्ण कार्यक्रम के साथ जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति मे किया गया था। लेकिन सरकार की इस योजना पर भी अधिकारियों की मनमानी के चलते पानी फिरता दिखाई दे रहा है। और इसी का नतीजा है कि जानकारी के अभाव मे ऐसे आयोजन मे महज मुट्ठीभर लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं।