enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पंचायत मंत्री ने सेवानिवृत्त तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान.....

पंचायत मंत्री ने सेवानिवृत्त तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान.....


शिक्षक हमारे राष्ट्र के निर्माता हैं- पंचायत मंत्री श्री पटेल
———-
सीधी(ईन्यूज एमपी)-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने उत्कृष्ट विद्यालय सीधी और बहरी में सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को समाज के बेहतरी के लिये किये गये कार्य और उत्कृष्ट कार्यों के लिये कार्यरत शिक्षकों और अधीक्षकों को सम्मानित किया। पंचायत मंत्री ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि शिक्षक हमारे राष्ट्र के निर्माता हैं। उन्होंने जीवन में जो भी प्राप्त किया है वह माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद और शिक्षा से प्राप्त हुआ है।
पंचायत मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुये कहा कि उनका जीवन हमारे लिये दर्शन है, उनकी जीवनी से हमें शिक्षा लेते हुये समाज के निरंतर प्रगति के लिये कार्य करना चाहिये। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हम अपने गुरुओं के सदा ऋणी और आभारी रहेंगें। शिक्षकों के द्वारा न सिर्फ़ हमें ज्ञान प्राप्त होता है बल्कि जीवन में अनुशासन और नैतिक शिक्षा भी मिलती है। उन्होंने नैतिक शिक्षा पर ज़ोर देते हुये कहा कि विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ कुशल व्यवहार, स्वच्छता, पर्यावरण के प्रति प्रेम की भी शिक्षा देनी चाहिये। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षकों का आदर करने और उनके जीवन से त्याग और प्रेम की शिक्षा लेनी चाहिये।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने अपने जीवन में शिक्षकों के योगदान को याद करते हुये कहा कि गुरु शिष्य की परम्परा हमारे देश में प्राचीन काल से चल रही है। शिक्षक ही हमारे व्यक्तित्व को निखारते हैं, हमारे जीवन को दिशा प्रदान करते हैं। ये समाज के प्रति व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं। उन्होंने उपस्थिति विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा प्रदान की जा रही सामाजिक नैतिक शिक्षा को आत्मसात करने के लिये और अच्छे मूल्यों को अपनाकर समाज में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये कहा है। कलेक्टर श्री चौधरी ने शिक्षकों को विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा छात्रों में नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करने के लिये कहा है।
इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री पटेल तथा उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

इनको किया गया सम्मानित-
——————
इस अवसर पर शंभू प्रसाद त्रिपाठी सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी, उदयभान पटेल सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी, आरपी तिवारी सेवानिवृत्त प्राचार्य सीधी क्रमांक 1, के पी पटेल सेवानिवृत्त प्राचार्य सीधी क्रमांक 2 , रुक्मणी प्रसाद मिश्रा सेवानिवृत्त प्राचार्य अमरवाह, शोभन सिंह सेवानिवृत्त प्राचार्य मऊ, पी एस पांडे सेवानिवृत्त प्राचार्य पोस्ता, पी एन शुक्ला सेवानिवृत्त प्राचार्य हड़बड़ो, जगन्ननिवास पांडे सेवानिवृत्त प्राचार्य बढ़ौरा, हीरा मणि पटेल सेवानिवृत्त प्राचार्य सुपेला, बी एल पटेल सेवानिवृत्त प्राचार्य बरिगवां, भैयालाल रावत सेवानिवृत्त प्राचार्य कन्या चुरहट, डॉ राजकरण शुक्ला सेवानिवृत्त प्राचार्य नोडिया तथा राम भुवन शर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य पंडित दीनदयाल रजडिहा को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों इंद्रमणि प्रसाद त्रिपाठी उमरिहा, जगदीश प्रसाद तिवारी उमरिहा, शेषमणि त्रिपाठी व्याख्याता सतोहरी, शंभू सिंह करुईखाड, रामसिया पटेल पड़रिया, शिव शंकर सिंह कोल्हूडीह, बाबूलाल पाठक पटपरा, दिनेश कुमार सिंह कोल्हूडीह, बलिराम शर्मा कमर्जी, राजबहादुर सिंह पाठ, दीवान प्रसाद कोल रघुनाथपुर, राम चरण गुप्ता डाँगा, गया प्रसाद तिवारी, बालकरण वैश सीधी खुर्द, सरोज सिंह गन्नौर, कृष्ण मुरारी यादव डोकरबंधा, राम भरत नामदेव दियाडोल, रामाधार साकेत तितली, राजेंद्र प्रसाद पांडे तितली, वेंकटेश प्रसाद चतुर्वेदी कुनझुन कला, शास्त्री प्रसाद मिश्र कुचवाही, गणेश प्रताप सिंह सीधी खुर्द, कृष्ण कुमार सिंह सोनाखाड, ज्ञान धर द्विवेदी सीधी खुर्द नवीन, जगदीश प्रसाद मिश्र रामपुर, आनंद बहादुर सिंह कोतरकला, भूपेंद्र प्रसाद मिश्र पथरौला, कोदूराम द्विवेदी पथरौला, राम प्रसाद शुक्ला कन्या सिहावल, कौशल प्रसाद पटेल चितवरिया, मनसुखलाल द्विवेदी मढा, अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ला मढा एवं बृजवासी प्रसाद द्विवेदी सरदा को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार संकुल प्राचार्यों द्वारा प्राप्त अच्छा कार्य करने वाले सतीश कुमार पांडे प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बम्हनी, मनोज कुमार तिवारी उ.मा.शिक्षक पंडित दीनदयाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजडिहा एवं मनमोहन प्रसाद पांडे शिक्षक हाई स्कूल खैरा को तथा अधीक्षकों लक्ष्मी देवी रावत बालिका छात्रावास सेमरिया, किरण मिश्रा बालिका छात्रावास रामपुर नैकिन एवं सविता सिंह बालिका छात्रावास टिकरी को सम्मानित किया गया।
वाल आफ फ्रेम अंतर्गत गोल्ड श्रेणी की शालाओं के शिक्षकों का सम्मान किया गया। विकासखंड मझौली
अंतर्गत माध्यमिक शाला पांड के राम सिंह प्रधानाध्यापक, राजपति सिंह शिक्षक, हीरामणि साकेत अध्यापक एवं रामानंद विश्वकर्मा अध्यापक को, विकासखंड रामपुर नैकिन अंतर्गत माध्यमिक शाला बागड़ धवैया के सुधाकर प्रसाद पांडे शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक, सुखलाल प्रजापति शिक्षक, प्रतिमा मिश्रा माध्यमिक शिक्षक, बाबूलाल साकेत माध्यमिक शिक्षक एवं शैल सिंह प्राथमिक शिक्षक को तथा प्राथमिक शाला मॉडल चुरहट सर्रा के शिवरतन पांडे सहायक शिक्षक, डीएस परिहार सहायक शिक्षक, प्रदीप मिश्रा माध्यमिक शिक्षक, विनीत त्रिपाठी माध्यमिक शिक्षक, नागरे सिंह शिक्षक, आर जे प्रजापति शिक्षक, एमपी शर्मा शिक्षक एवं संजुला सिंह सहायक शिक्षक को सम्मानित किया गया।

इनकी रही उपस्थिति-
उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में आयोजित कार्यक्रम में रूद्र प्रताप सिंह, अंबिकेश पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, भानू पाण्डेय, विनय सिंह, विनय वर्मा, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, हरिहर गोपाल मिश्रा, दान बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी, ज़िला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह, ज़िला परियोजना समन्वयक ज़िला शिक्षा केंद्र डा. के. एम. द्विवेदी सहित सेवानिवृत्त प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

बहरी में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, उपाध्यक्ष शारदा सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह, डा. व्ही. बी. सिंह, चन्द्रमोहन गुप्ता, अर्जुन प्रसाद मिश्रा, अंबिकेश पाण्डेय, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर. के. सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल अशोक तिवारी सहित सेवानिवृत्त शिक्षक, विद्यालयीन छात्र-छात्रायें एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment