पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मडवास बजार स्थित श्री राम मंदिर मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति मोर्चा मडवास के तत्वाधान मे धूमधाम से कृष्णजन्मोत्शव कार्यक्रम 23 जुलाई को मनाया गया था। और 12 दिनों तक लगातार विधिवत पूजा अर्चना के बाद गत दिवश भगवान श्री कृष्ण के बरहौं संस्कार का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रिय ग्रामीणों के सहयोग से युवा मोर्चा के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात नन्द के लाला की झांकी शाम 7 बजे बाजे गाजे के साथ बडे ही हर्षोल्लास पूर्वक शोभा यात्रा के रूप मे नगर भ्रमण के लिये निकाली गई। इस दौरान "हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैयालाल की" के गगन भेदी नारे से पूरा मडवास अंचल देर रात तक गूंजता रहा है। जिसमें क्षेत्रिय ग्रामीणों ने भी बढचढ कर अपनी सहभागिता निभाई। तदोपरान्त सेहरा नदी के महदेमन घाट मे श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा विसर्जित की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान मडवास पुलिस भी पूरी तरह से चौकन्नी रही इस बीच यस आई तेजभान सिंह परिहार अपने दल बल के साथ पूरे समय मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने युवा शक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रतन सिंह व सचिव विक्रांत सिंह द्वारा मोर्चा के सदस्यों, क्षेत्रिय गणमान्य नागरिकों सहित पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया है।