सीधी(ईन्यूज एमपी)- कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ए.बी. सिंह ने जानकारी देकर बताया कि मध्यान्ह भोजन संचालित कर रहे स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, रसोईयां एवं एनजीओ के तीन-तीन सदस्यों का ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग वायोमैट्रिक मशीन से एमडीएम पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाना है। इसके लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं एनजीओ के तीन-तीन सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत अंतर्गत 20 स्वसहायता समूहों को प्रत्येक सप्ताह में सोमवार को सीधी, मंगलवार को मझौली, बुधवार को रामपुर नैकिन, गुरूवार को कुसमी एवं शुक्रवार को सिहावल के लिए निर्धारित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र को निर्देशित किया है कि आपसी समन्वय करते हुए उक्त अभिलेखों के साथ स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, रसोईयां एवं एनजीओ के तीन-तीन सदस्यों को जिला पंचायत कार्यालय में निर्धारित दिवस को उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।