कुशमी(ईन्यूज एमपी)- शासन के आदेशानुसार सीधी जिला कलेक्टर के निर्देश से sdmकुसमी की उपस्थित मे जिले के शा.उ.उ.मा.वि. कुसमी के संकृति भवन मे मास्टर ट्रेनरो द्वारा समस्त वन अधिकारियो, कर्मचारियो तथा पंचायत सचिवो हल्का पटवारियो को वन साफ्टवेयर वन अधिकार पट्टे के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया है।आपको बतादे वन अधिनियम को लेकर शासन पूर्व से ही एक्सन मे थी।जिसके संवंध मे आज बताया गया है कि वह ऐसे निवासी जो पूर्वजो से वन क्षेत्र मे निवास कर रहे है जिन्हे आज दिवस तक उनका मालिकाना हक नही मिल सका है।वो परेशान होते रहे है वही कुछ व्यक्ति वन विभाग के कर्मचारियो द्वारा प्रताणित होते रहे है ऐसे व्यक्तियो को लाभ पहुचाने के लिये शासन प्रशासन द्वारा जनता को उनका वनाधिकार मालिकाना हक पट्टा दिये जाने के संवंध मे विस्त्रित जानकारी उपल्ब्ध करायी गई है।वही वताया गया है कि इसकी समपूर्ण कार्यवाही ग्राम पंचायत के सचिव ,सरपंच ,पंच, ग्रामीण और वनपाल की उपस्थित मे किया जायेगा।तथा उनको मालिकाना हक देने की कार्यवाही ग्राम पंचायत स्तर से की जायेगी।साथ ही मास्टर ट्रेनरो द्वारा बन अधिकार पट्टे को लेकर वनायी गई वेवसाइट वन साफ्टवेयर के विषय पर भी विस्त्रित जानकारी दी गई है।कार्यक्रम मे उपस्थित एस डी एम सुधीर वेग द्वारा उपस्थित सदस्यो को जानकारी देते हुये कहा गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से वनाधिकार पट्टे को गंभीरता से लेकर वनाये गये नियमो को ध्यान मे रखते हुये मार्ग दर्शिका पुस्तक के मुताविक पात्र व्यक्ति को वनाधिकार पट्टे देने की कार्यवाही किया जाय तथा ग्राम पंचायत मे समस्त जिम्मेदार मुनादी के बाद पंचायत की बैठक करके एकत्रित लोगो के समक्ष सम्पूर्ण कार्यवाही करना है जिससे किसी भी गाँवो से वनाधिकार के संवंध मे शिकायते मुख्यालय मे न पहुचे।तथा शासन के आदेशो पर गंभीरता दिखाते हुये कार्यवाही करे। वैठक प्रशिक्षण मे नायब तहसीलदार मणिराज वागरी,मंडल सयोजक राजेश , सहायक संचालक कुसमी भरत सिहं गौर,आर ओ वस्तुआ मारतंण्ड सिहं मरावी,आर ओ मडवास जगदीश चन्द्र उइके, आर एन शुक्ला पासा टमसार,रमाकान्त मिश्रा पासा सेमरा बफर,श्री चन्द्र पनिका वनरक्षक,सुरेश वैगा वन रक्षक, वनपाल बाल्मीक प्रसाद मिश्रा,परिक्षेत्र सहायक सेमरा गोविन्द प्रसाद ,अशोक तिवारी वन रक्षक,श्री निवास सेन पासा पोडी आदि कर्मचारी एकत्रित रहे। समस्त वन परिक्षेत्राधिकारी ,सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पंचायत सचिव हल्का पटवारी पूरे ब्लाक के एकत्रित थे।