सीधी(ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एबी सिंह की अध्यक्षता में रामपुरनैकिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।।इस दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुरहट,जिला एवं जनपद पंचायत के समस्त प्रभारी अधिकारी, एडीईओ, पीसीओ, सचिव,रोजगार सहायक उपस्थित रहे। महात्मा गाँधी नरेगा की समीक्षा बैठक करते हुए सीईओ श्री सिंह ने निर्देशित किया कि 40 प्रतिशत से कम लेबर बजट उपलब्धि एवं 90 प्रतिशत से कम समय पर भुगतान वाली ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को अवैतनिक किये जाने तथा सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए जायें।।एक सप्ताह में प्रगति 40 प्रतिशत न होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।।रामपुरनैकिन की प्रगति जिले में सबसे न्यून है जो कि जिले की प्रगति को प्रभावित करती है।।वर्ष 2017 से पूर्व के समस्त कार्य जिनमे खेल मैदान,शान्तिधाम,सुदूर ग्रेवल सड़क जैसे कार्यों को 15 दिवस में पूर्ण कर सीसी जारी की जाय। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 का प्रचार प्रसार जन सामान्य तक किया जाय।।इसी प्रकार नया सवेरा योजना के तहत श्रमिको का सत्यापन और पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग सचिव सुनिश्चित करें।।प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों को हितग्राहियों से समन्वय कर पूर्ण किया जाय साथ ही नवीन लाभ प्राप्त हितग्राहियों से निर्माण प्रारंभ कराते हुए द्वितीय और तृतीय क़िस्त दिलाई जाय।। सीएम हेल्पलाइन में जनपद में सर्वाधिक शिकायत लंबित होने पर एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए।।।