enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-नरक का जीवन जीने को मजबूर रिमारी के ग्रामीण.......

सीधी-नरक का जीवन जीने को मजबूर रिमारी के ग्रामीण.......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-भले ही शासन और प्रशासन स्तर से आमजन के आवागमन को व्यवस्थित और सरल बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।बावजूद इसके जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत रिमारी में रिमारी से कोनिया पहुंच मार्ग 4 किलोमीटर की दूरी की बदहाल स्थिति का खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।जिसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व इस सड़क को मुख्यमंत्री सड़क योजना में जोड़ा गया था और सड़क का औपचारिक निर्माण कराया गया था।जिसे गत 5 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जोड़कर उच्च गुणवत्ता वाली सड़क बनाने की श्रेणी में चयनित किया गया था।और नदी के किनारे उक्त योजना के तहत कुछ पीसीसी कराया गया था।बाकी में मुरूम डालकर छोड़ दिया गया था।जिससे हालत यह है कि इस समय सामान्य लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो सोचा जा सकता है कि साइकिल अथवा मोटरसाइकिल या की चार पहिया वाहन उक्त सड़क से कैसे आते जाते होंगे।जबकि हजारों लोगों के आने-जाने का माध्यम यही सड़क मार्ग है।फिर भी इस ओर जिम्मेदार न तो गंभीर है और ना ही सड़क निर्माण में दिलचस्पी रख रहे हैं।उनके लापरवाही का खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इनके लापरवाही का खामियाजा यहां के कुछ गर्भवती महिलाओं एवं बीमारी से ग्रस्त लोगों को अपने मौत के रूप में चुकाना पड़ा है।जो वाहन के अभाव में समय से अस्पताल नहीं पहुंच सके क्योंकि यह सड़क वाहन आने-जाने लायक बची ही नहीं है।
ग्रामीणों ने खण्ड प्रशासन रामपुर नैकिन एवं जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कर सीघ्र सड़क बताने का मांग किए हैं।
इनका कहना
निश्चित ही यह शासन प्रशासन के लिए गंभीर और शर्म की बात है। कि जिस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चयनित किया गया हो उस सड़क में पैदल चलने लायक भी हालत ना रहे तो इससे और शर्म की बात क्या हो सकती है।जिस ओर मेरे द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा और अगर गंभीरता से नहीं लिया गया तो ग्रामीणों को साथ आवागमन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसके जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी।

लालजी बैस ग्रामीण एवं
जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जिला सीधी

Share:

Leave a Comment