enewsmp.com
Home सीधी दर्पण युवक पर धारदार हथियार से हुआ हमला गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय को हुआ रेफर मामला मझौली थाना के ग्राम धनौली का.....

युवक पर धारदार हथियार से हुआ हमला गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय को हुआ रेफर मामला मझौली थाना के ग्राम धनौली का.....

मझौली(ईन्यूज एमपी)- पुलिस थाना मझौली अंतर्गत ग्राम धनौली (बमुरहा)निवासी शिवलाल पिता बृजमोहन साहू 30 वर्ष सुबह 9:30 बजे के लगभग मझौली तरफ से अपने घर बमुरहा की तरफ जा रहा था। जिसे बीच रास्ते में अमित उर्फ़ भोले पिता छैलू साहू 30 वर्ष निवासी मझौली वार्ड नम्बर 09 सायद पुरानी रंजिश के कारण धार दार हथियार कुल्हाड़ी(टांगी) से सिर पर हमला किया गया एवं बेंट के पांसे से दोनों हांथों में भी बार किया गया।जिसे बेहोसी की हालत में पुलिस सहायता वाहन 100 पर से मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर राकेश तिवारी द्वारा प्राथमिक उपचार बाद स्थित गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया ।

मीडिया के दखल पर सक्रिय हुआ हमला, उपलब्ध कराया वाहन::- एक तरफ जहां पीड़ित गंभीर अवस्था में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था जिसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया जाना चाहिए। लेकिन स्वास्थ विभाग के द्वारा यह कह कर पल्ला झाड़ लिया गया कि अभी वाहन उपलब्ध नहीं है इसलिए क्या किया जाए? ऐसे में मामले की खबर जब मीडिया को लगी तो मीडिया कर्मियों द्वारा यह जानकारी खण्ड प्रशासन को देना चाहा लेकिन संपर्क न होने पर सीधे जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए। तब जाकर उपखंड अधिकारी मझौली एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंच कर पीड़ित को वाहन उपलब्ध कराया गया और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बताते चलें कि वाहन उपलब्ध नहीं होने पर लगभग डेढ़ घण्टे तक पीड़ित लावारिश की तरह अस्पताल के बरामदा में पड़ा रहा। इस मामले में अगर मीडिया संजीदा ना होता तो पीड़ित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में ही दम तोड़ देता जो पूरे तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा करता है। एवं भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो इसके लिए लोगों ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।

Share:

Leave a Comment