सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आज आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर कलेक्टर श्री चौधरी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर उनका व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को समय से पोषक आहार प्रदान किए जाये। उनका नियमित टीकाकरण हो तथा बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान की जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री चौधरी ने भ्रमण के दौरान दिए। कलेक्टर ने परिसर को साफ-स्वच्छ एवं हराभरा रखने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने घर-घर जाकर बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए कहा है। आंगनवाड़ी केन्द्र रामपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने तथा केन्द्र में मात्र एक बच्चे के उपस्थित रहने के कारण सेवा समाप्ति के लिए सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य केन्द्र गांधीग्राम में अनुपस्थित ए.एन.एम. तथा कार्य के प्रति लापरवाह एमपीडब्ल्यू. को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शाला रामपुर के अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा, उपस्थिति, गणवेश वितरण, साइकिल वितरण, मध्यान्ह भोजन आदि के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर सभी शासकीय संस्थाओं, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्धारित समय पर खुलना तथा सभी को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। अपने संस्थानों की प्रभावी निगरानी करना संबंधित विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी होगी। भ्रमण के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही सामने आती है तो दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एल. वर्मा साथ रहें।