enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कांग्रेस नेत्री कमलेश सिंह के अथक प्रयास से गोपद उद्वहन परियोजना को मिली मंजूरी....

कांग्रेस नेत्री कमलेश सिंह के अथक प्रयास से गोपद उद्वहन परियोजना को मिली मंजूरी....

सीधी (ईन्यूज यमपी):-भाजपा शासनकाल में बंद पड़ी जल संसाधन क्रमांक 2 सिंगरौली की गोपद उद्वहन सिंचाई योजना को धौहनी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश सिंह के भगीरथ प्रयास से प्रमुख अभियंता जल संसाधन मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर राशि जारी कर दी गई है! जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की धौहनि प्रत्याशी कमलेश सिंह उक्त परियोजना को स्वीकृत कराने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आग्रह किया था! कमलेश सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जल संसाधन विभाग को पत्र क्रमांक *5777/CMS/PUB/ 2019*, दिनांक *25/02/2019* के द्वारा तत्काल स्वीकृत कर संबंधित कमलेश सिंह को सूचित करने का आदेश जारी किया गया था! कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के पत्र के परिपालन में कार्यवाही कर प्रमुख अभियंता जल संसाधन जल संसाधन भवन तुलसी नगर भोपाल के पत्र क्रमांक *9434* भोपाल दिनांक *27/07/2019* के द्वारा कमलेश सिंह को अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा गोपद उद्वहन योजना के लाभान्वित ग्रामों के कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए गोपद नदी पर गौड बृहद सिंचाई परियोजना का सर्वे कराया जाकर *33000 हेक्टर* क्षेत्र में सिंचाई क्षमता की योजना की प्रशासकीय स्वीकृति *रुपए 109767.36* लाख दिनांक *20/09/19* प्राप्त कर निविदा स्वीकृत रुपए *74500.00 लाख* की जा चुकी है! पत्र में यह भी अवगत कराया गया है कि योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य *2023* निर्धारित किया गया है !तथा योजना के निर्माण से सीधी व सिंगरौली जिले के ग्रामों की *33000 हेक्टेयर* भूमि में सिंचाई की जाएगी !जिसमें गोपद उद्वहन योजना के लाभान्वित ग्राम भी शामिल होंगे !कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने अंत में बताया कि भाजपा सरकार में बंद पड़ी गोपद उद्वहन सिंचाई परियोजना कांग्रेस नेत्री कमलेश सिंह के भागीरथ प्रयास से स्वीकृत हो गई है ! धौहनी विधानसभा की जनता एवं किसानों ने कमलेश सिंह द्वारा दिलाई गई इस बड़ी सौगात के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है तथा प्रदेश के संवेदनशील एवं आदिवासियों के हित चिंतक मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है!

Share:

Leave a Comment