सीधी (ईन्यूज एमपी )-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये 212 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना चाहिए। जनसुनवाई में ये समस्याएं अपवाद स्वरूप ही आनी चाहिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राही यदि लाभ प्राप्त करने के लिए भटकते पाये गये तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से लाभान्वित करने के निर्देश कलेक्टर श्री चौधरी ने जनसुनवाई में समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियों के आवेदनों की संख्या को देखते हुए स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक बार जॉच कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत हो गयी है तथा उन्हें नियमित पेंशन प्राप्त हो रही है। पेंशन स्वीकृत उपरान्त संबंधित हितग्राही को अनिवार्य रूप से सूचित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट किया है कि गरीब एवं असहाय लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान करने तथा उन्हें हितलाभ से वंचित रखने पर दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी ने सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो। कलेक्टर श्री चौधरी ने बीमारी सहायता के लिए आये आवेदनों के परीक्षण के साथ ही तत्काल पीडि़तों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रत्येक आवेदन पत्र पर उसके निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की है तथा अधिकारियों को समय-सीमा का कड़ाई से पालन के लिए निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहें।