सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के तात्कालिक कलेक्टर अभिषेक सिंह के समर्थन में किये गये उग्रप्रदर्शन करने वालो पर अब प्रशासन कि तलवार चलने वाली है, जिला प्रशासन कि ओर से तहसीलदार गोपद बनास द्वारा कोतवाली पुलिस को इस आशय से पत्र भी जारी किया जा चुका है,जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस करीब दो सौ लोगो पर आई पी सी कि धारा 186 एवं 341 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है । बतादे की जिले के तात्कालिक कलेक्टर अभिषेक सिंह का स्थानातरण आदेश शासन द्वारा जारी किये जाने के बाद करीब दो सौ लोगो द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा दिया गया था और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया था जिससे अधिकारियो कर्मचारियों को कार्यालय में आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई थी । एडीएम और एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार गोपद बनास द्वारा पत्र के माध्यम से कोतवाली पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है जिसमे प्रारंभिक तौर पर करीब दो सौ लोगो पर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है एवं सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटो-विडियो के माध्यम से लोगो की सिनाख्त की जा रही है । इस पूरे मामले की सच्चाई किसी से अछूती नही है , कब... कंहा.. कैसे ...कँयू ... कौन ...क्या हुआ है शायद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अच्छे से वाकिफ है । फिर गोल गोल गेंद एक पाले से दूसरे पाले पर उछालना समझ से परे है । वहरहाल मामले के वास्तविक प्रमाण प्रशासन के समक्ष मौजूद है फिर भी गोल गोल घुमावदार पत्र से यही जाहिर होता है कि कोई भी अधिकारी सीधी टोपी पहनने से परहेज कर रहे हैं ।