enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी........अजय प्रताप सिंह

सीधी- बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी........अजय प्रताप सिंह

सीधी (ईन्यूज एमपी ) राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह और क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ शुक्ल के नेतृत्व में आज मरसरहा में सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र सिंह परिहार , किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुरेष सिंह चौहान , कुचवाही मण्डल अध्यक्ष श्री यादव , बीजेपी नेता पुनीतनरायण शुकल सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे ।

आयोजित सदस्यता अभियान को सम्बोधित करते हुये अजय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार टेंप्रेली है कभी भी रवाना हो सकती है भाजपा गरीबों के लिए काम करती थी और योजना बनाकर उन तक पहुंचाने की कोशिश करती थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास जैसी योजना को भी बंद कर दिया है संबल योजना भी पूरी तरह से बंद है जिससे लोग परेशान हैं कांग्रेश बातें बड़ी-बड़ी करती है और काम के नाम पर ठेंगा दिखा दिया है चुनाव के दौरान कर्ज माफी को लेकर वादे किए गए थे और कांग्रेस कहती है कि हमने किसानों को दो लाख का ऋण माफ किया है लेकिन हकीकत यह है कि किसान ऋण माफी के नाम पर ठगा गया है भाजपा ने अभी कहा था कि जिस किसान का 200000 का ऋण माफ हो गया हो वह आए और बताएं भाजपा 200000 और देगी लेकिन आज तक किसी ने क्लेम नहीं दिखाया कांग्रेस की सरकार स्थानांतरण के नाम पर उद्योग धंधे चला रही है कर्मचारी फुटबॉल हो गए हैं कब किसका कहां का स्थानांतरण हो जाए यह किसी को पता नहीं होता सरकार को लेकर पूछे गए सवाल में अजय प्रताप सिंह ने कहा कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी सरकार आएगी वक्त कितना लगेगा कह नहीं सकते ।
भाजपा के सदस्य सदस्यता अभियान में शामिल होने आए सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को काम करने की जरूरत है नए सदस्य बने इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिए आज हम भारत के ऐसी पार्टी में है जहां सदस्यों का सम्मान होता है उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कश्मीर हमारा है और हम कश्मीर को लेकर रहेंगे राम मंदिर का फैसला जल्द ही आने वाला है

Share:

Leave a Comment