सीधी(ईन्यूज एमपी)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भीतरी और पड़रिया में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में सम्मिलित हुए। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामवासी ही अपने विकास की रूपरेखा तय करें तथा उसे क्रियान्वित करें, ऐसी विचारधारा के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू की गयी है। इस व्यवस्था को मज़बूत करने कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि गांवों के विकास की दिशा निर्धारित करने का अधिकार ग्राम वासियों को हैं। ग्रामवासी ग्राम सभा के माध्यम से गांव की आवश्यकतानुसार विकास की कार्य योजना बनाएं तथा उसका प्रभावी क्रियान्वयन करें। उन्होंने ग्रामवासियों से आव्हान किया कि वे ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की निगरानी भी करें । इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करें। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग़रीब एवं वंचित वर्ग के लिये संवेदना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ज़िले की सभी ग्राम पंचायतों में सर्वे कर सभी वंचित पात्र हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से लाभान्वित करें। जिन पात्र हितग्राहियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं हैं उनके नाम पात्रता सूची में दर्ज करने की कार्यवाही करें। उन्होंने ग्रामवासियों की समस्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। पंचायत स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों निराकरण करें। पंचायत कार्यालय प्रतिदिन खुले जिसमें सचिव तथा रोज़गार सहायक उपस्थित रहें। पटवारी भी सप्ताह में कम से कम दो दिवस उपस्थित रहकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करें। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को बेटे और बेटियों में भेद नहीं करने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि बेटियों को भी बेटों के समान सम्मान दें, उन्हें उचित पोषण और शिक्षा उपलब्ध कराये। बेटियाँ समाज के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, आवश्यकता है तो उन्हें अवसर प्रदान करने की। उन्होंने सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुये, बेटियों को आगे बढ़ाने तथा उन्हें उचित अवसर प्रदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह, आनंद मंगल सिंह, सरपंच भीतरी अमर बहादुर सिंह, सरपंच पड़रिया बब्बू लाल सोंधिया, पंच, ग्रामीणजन सहित प्रभारी कलेक्टर डी. पी. वर्मन, पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर. के. सिन्हा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए. बी. खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक तिवारी सहित ज़िलास्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।