पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के बैनर तले जिले के सहकारिता कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिले भर के 52 समितियों के 448 विक्रेता सहित सभी पदाधिकारी लगातार छठवें दिन भी हडताल पर रहे। इस दौरान विथिका भवन मे सहकारिता कर्मचारी प्रदर्शन करते रहे। विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर 4 अगस्त को जिला प्रशासन को मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हडताल करनें का ज्ञापन दिया गया था। और 5 अगस्त से सभी सहकारिता कर्मचारी हडताल पर हैं। सहकारिता कर्मचारियों की मांग है कि विक्रेताओं को 25000 से 30000 रुपये वेतमान दिया जाय, आकस्मिक दुर्घटना होने पर पत्नी अथवा बेटे को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाय, कर्मचारियों को टीए डीए तथा भत्ता दिया जाय साथ ही वेतन कटौती की जाय जिससे कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद पेन्शन आदि मिल सके। कर्मचारियों तथा दुकान का बीमा किया जाय ता की खाद्यान्न नुकसान होने पर शासन द्वारा छतिपूर्ति दिया जा सके, तथा पीओयस मशीन से खाद्यान्न वितरण बंद कर आफलाइन वितरण चालू किया जाय। जिससे नेटवर्क व सर्वर की तलाश मे कर्मचारियों को जंगल पहाड पर न चढना पडे। क्योंकि जिले की कई दुकानों मे नेटवर्क व सर्वर की कमी बनी हुई है। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि जब तक सहकारिता कर्मचारियों की मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी तब तक अनिश्चित कालीन हडताल जारी रहेगी। खाद्यान्न के लिये भटकते ग्रामीण:- उधर सहकारिता कर्मचारियों सहित विक्रेताओं के अनिश्चित कालीन हडताल पर होने के कारण आम उपभोक्ताओं को खाद्यान्न के लिये मुशीबतों का सामना करना पड रहा है। आने वाले दिनों मे त्यौहार भी सामने है। लिहाजा हडताल के कारण ग्रामीणों को खाद्यान्न के लाले भी पडते दिखाई दे रहे हैं।