मझौली(ईन्यूज एमपी):--तहसील कार्यालय मझौली के परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं व्यवहार न्यायालय के परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग एवं अधिवक्ता गण शामिल रहे। पर्यावरण एवं वन संरक्षण के साथ पौधरोपण मानव जीवन के लिए जरूरी है।जिसके लिए आमजन प्रेरित हों।पौधरोपण के अवसर पर सरीक हुए उपखंड अधिकारी एके सिंह, नगर निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी एवं प्रभारी नगर पालिका अधिकारी लालजी सिंह व तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला के साथ काफी तादात में अधिवक्ता गण वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल हुए।और वृक्षारोपण किए।रोपित किए गए पौधों में ज्यादातर औषधीय पौधे हैं जिससे आमजन व पर्यावरण को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी वन सकें।