सीधी(ईन्यूज एमपी)- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के मानस भवन में में आदिवासी विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकी कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा सांसद रीति पाठक द्वारा की गई| मानस भवन में आयोजित आदिवासी दिवस कार्यक्रम में आदिवासी छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, वंही आदिवासी समुदाय के लोगो द्वारा अपने पारंपरिक शैला नृत्य का मंचन किया गया| पक्ष विपक्ष से सजे इस मंच पर सांसद द्वारा वर्तमान सरकार से आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य करने की अपील करते हुए कहाँ कि आदिवासी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है वर्तमान व पूर्व दोनों सरकारों द्वारा इनके हितो में कार्य किये जाते रहे है और किये जाते रहेगे | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लोगो के लिए कार्य कर रही है, व आदिवासियों के उत्थान के लिए समर्पित है, और समय समय पर इनके लिए कार्य किये जाते रहे है और किये जाते रहेगे| मंत्री कमलेश्वर ने कहाँ कि हमारी सरकार द्वारा घोषणा कि गई है कि आदिवासियों के बंशजो के नाम पर चबुतरे का निर्माण किया जायेगा, आदिवासि ग्रामों में आदिवासियों के यंहा सार्वजानिक उत्सव व कार्यक्रमों में खाना पकाने के लिये 25000 के बर्तन सरकार द्वारा क्रय किये जायेगे, साथ ही शादी ब्याह व किसी कि मृत्यु पर सरकार द्वारा राशन कि व्यवस्था भी कि जायेगी जिसके तहत शादी ब्याह में 50 किलो अनाज व मृत्यु भोज हेतु 100 किलो अनाज कि व्यवस्था कि जायेगी| पंचायत मंत्री द्वारा इस अवसर पर पंचायत मंत्री द्वारा सवर्णों के दस प्रतिशत आरक्षण पर भी सहमत जताई है, साथ ही उनके द्वारा हर गांव व कस्बो में पुल पुलिया सड़क निर्माण कराने का ऐलान भी किया गया है