सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा आज आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं जिनमें कुछ चर्चित व विवादित चेहरे भी है जिन्हें विवाद स्वरूप जिन थानों से भेजा गया था, उन्हें वापस कर दिया गया है जारी आदेश के अनुसार एक सहायक निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक 3 प्रधान आरक्षक व 3 आरक्षको के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि लालमणि बंसल सहायक उपनिरीक्षक कुसमी को थाना अमिलिया में स्थानांतरित किया गया है वही सुनील पांडे प्रधान आरक्षक जिन का स्थानांतरण पूर्व में कुसमी के लिए हुआ था उन्हें पुनः उनके पसंदीदा चुरहट में स्थानांतरित कर दिया गया है बता दे कि चुरहट व रामपुर नैकिन इनके पसंदीदा थाने रहे हैं, इसी प्रकार राजकुमार सिंह प्रधान आरक्षक इनका स्थानांतरण भी एसडीओपी कार्यालय कुसमी से रामपुर नैकिन के लिए किया गया है प्रधान आरक्षक नरेश प्रताप सिंह का स्थानांतरण रक्षित केंद्र जिला पुलिस बल सीधी से डीसी विशाखा के लिए किया गया है आरक्षक अमित सिंह रक्षित केंद्र जिला पुलिस बल सीधी से थाना चुरहट के लिए किया गया है इसी प्रकार अंजली सिंह परिहार आरक्षक का स्थानांतरण कंट्रोल रूम जिला पुलिस बल सीधी से थाना चुरहट जिला पुलिस बल सीधी के लिए किया गया है, वहीं इसी लिस्ट में एक चर्चित नाम धीरेंद्र शर्मा है जो पूर्व में रामपुर नैकिन थाने में पदस्थ रहते हुए सुर्खियों में बने हुए थे उनका स्थानांतरण एक बार रामपुर नैकिन के लिए कर दिया गया है जबकि शिकायतों के कारण ही इन्हें रामपुर नैकिन से हटाकर मझौली के लिए स्थानांतरित किया गया था।