सीधी(ईन्यूज एमपी)-अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन ने आज जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये हुये 201 आवेदकों की समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिये। अपर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं का आवेदन में अंकित समय-सीमा के अंदर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई को गम्भीरता से नहीं लेने पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुये अपर कलेक्टर श्री वर्मन ने प्रत्येक समस्या की गम्भीरता को देखते हुये उसके निराकरण के लिये समयसीमा निर्धारित कर जिला प्रबंधक लोक सेवा को निर्देश दिये कि प्रतिदिन आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान्न पर्ची, निशक्तता प्रमाणपत्र, राहत प्रकरणों जैसे आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुये कहा कि इस प्रकार के प्रकरण जन सुनवाई में नहीं आने चाहिये, इनकी समस्याओं का निराकरण तो स्थानीय स्तर पर ही हो जाना चाहिये। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को संवेदना के साथ कार्य करने के लिये कहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि पात्र हितग्राहियों को सहज एवं सुगम रूप से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। गरीब, वंचित एवं असहाय लोगों की आगे आकर मदद करें तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें। तीन आवेदकों को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता जनसुनवाई में आर्थिक रूप से अक्षम परिवार के भरण पोषण में असमर्थ गम्भीर रूप से बीमार आवेदकों को तात्कालिक राहत प्रदान करने के लिये ग्राम रामगढ़ नम्बर 2 की बदामिया बंसल को 5 हजार रुपये तथा ग्राम डढ़हबा के गेंदलाल कोल को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदाय करने के निर्देश जनजातीय कार्य विभाग को दिये गये। इसके साथ ही ग्राम छुही के दिव्यांग छात्र अजय पनिका के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण पढ़ाई में बाधा उत्पन्न न हो, 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदाय करने के निर्देश जनजातीय कार्य विभाग को दिये गये। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर माला त्रिपाठी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।