सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण कार्यक्रम मंे सभी कांग्रेस जनों से सहयोग विशेषकर पार्टी के बी.एल.ए. से अपील की है कि 01.01.2020 को 18 वर्ष की आय पूर्ण करने वाले समस्त पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने में सहयोगी बनें। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 अगस्त से 31 अगस्त तक डी.एस.ई. का निरसन एवं लाजिकल एरर तथा मतदाता फोटो क्वालिटी का परीक्षण किया जायेगा जबकि 01 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जायेगा। 16 सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण एवं मतदान केन्द्र भवनों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। 15 अक्टूबर 2019 को एफ.आई. प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा। 15 अक्टूबर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक दावे एवं आपत्तियों को दर्ज किया जायेगा साथ ही 02 नवम्बर, 03 नवम्बर, 09 नवम्बर एवं 10 नवम्बर को विशेष कैम्प लगायेंगे जायेंगे। 15 दिसम्बर रविवार से पूर्व दावे आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। 25 दिसम्बर 2019 से पूर्व निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटरों पर परीक्षण कर अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया है कि 31 दिसम्बर 2019 मंगलवार से पूर्व डेटावेश को अद्यतन करना और पूरक निर्वाचन नामावली का प्रकाशन किया जायेगा। जबकि 01 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक के अनुसार निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पार्टी द्वारा नियुक्त समस्त बी.एल.ए. सहयोग करें।