सीधी(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश विधान सभा भोपाल द्वारा गठित की गई 23 सदस्यी लेखा समिति आज सीधी जिले के दौरे पर पंहुचेगी| लेखा समिति में कुल 11 विधायकों को रखा गया है साथ में लेखा जोखा से संबंधित आला अधिकारी भी तैनात किए गए है| विधायकों का दल नगर पालिका जिला पंचायत व जनपद पंचायतों द्वारा किए गए खर्च की ऑडिट करेंगा । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के भूमिका देखने योग्य होगी , सीधी शहर के भवनों सहित निर्माण कार्य व अवैध भवनों को लेकर चर्चा गरम रहेगी । बता दें कि आज यह टीम सीधी जिले में कुछ ही पलों में पंहुच रही है, इसके उपरांत दोपहर करीब 2:00 बजे सीधी नगर पालिका एवं जिले की सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी , इसके उपरांत 4:00 बजे सीधी जिला पंचायत एवं जिले के सभी जनपद पंचायतों के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी बैठक उपरांत लेखा समिति शाम सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेगी विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस टीम में विधायक विशाहू लाल सिंह, केदारनाथ शुक्ला, आकाश कैलाश विजयवर्गी, दिव्यराज सिंह, देवेंद्र सिंह पटेल, डॉक्टर राजेंद्र पांडे, विश्वास सारंग, विक्रम सिंह राणा, संजय उईके, संजय शुक्ला, राजेंद्र वर्मा अपर सचिव, साकेत त्रिपाठी अनुभाग अधिकारी, कमलेश खत्री वरिष्ठ प्रतिवेदक, हरिकिशन तोलानी प्रतिवेदक, सत्य नारायण गर्ग सहायक लेखा अधिकारी, देवेंद्र प्रकाश परते सहायक ग्रेड 1 व हरभजन सिंह भृत्य को तैनात किया गया है, यह लेखा समिति 1 सप्ताह के भीतर रीवा व शहडोल संभाग की अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपीगी ।