मझौली(ईन्यूज एमपी)- नगर पंचायत मझौली अंतर्गत मेन बाजार में अतिक्रमण के चलते आए दिन इतनी भीड़ हो जाती है कि लोगों को पैदल आने-जाने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और घंटों खड़े रहना पड़ता है।ऐसे में सोचा जा सकता है कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों की क्या स्थिति होती होगी।खासकर उस समय जाम और बढ़ जाता है जब स्कूली बच्चे स्कूल के लिए जाते हैं या की स्कूल से छुट्टी होने पर घर जाते समय। उस समय का जाम काफी गंभीर हो जाता है और स्कूली बच्चे व बच्चियां भी जाम से आए दिन प्रभावित होती हैं।बावजूद इसके जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पाती है। बतादे कि इसी समस्या को लेकर गत दिनों मझौली में आयोजित जन कल्याण शिविर में लोगों द्वारा कलेक्टर को लिखित आवेदन पेश करते हुए मांग कि गई थी कि मझौली मेन बाजार का अतिक्रमण हटाया जाए तो जाम की समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा खण्ड प्रशासन को मौके पर ही आदेश जारी किए थे कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाए। बावजूद इसके 15 दिन बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अपना मूर्त रूप नहीं ले पाई है। जिससे लोगों को जाम की समस्या से आए दिन दो-चार होना पड़ता है।जो शासन प्रशासन व आमजनता के लिए एक चुनौती बना हुआ है।